कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष और पूर्व एडवोकेट जनरल रहे शशांक शेखर भाजपा में शामिल हो गए हैं. जिसको लेकर कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा का बयान आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नेता नहीं अधिवक्ता के रूप में शंशाक शेखर को हायर किया है. कांग्रेस से बीजेपी में जाने वाले नेता नहीं व्यापारी हैं. उन्होंने ये भी कहा, कांग्रेस में अभी पतझड़ का मौसम चल रहा है.

महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु के बीजेपी में शामिल होने पर अब राजनीतिक घमासान मच गया है. इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक मिश्रा ने कई सवाल उठाए हैं, उन्होंने कहा है कि बीजेपी में जाने वाले ये लोग असल में कभी कांग्रेसी रहे ही नहीं है, ये तो व्यापारी लोग हैं. जहां बाजार लगता है वहीं पर अपना सौदा करने चले जाते हैं.

MP लोकसभा को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंसः पांच साल में 5 लाख वोटर्स बढ़े, 1237 थर्ड जेंडर मतदाता

कांग्रेस में चल रहा पतझड़ का मौसम

आलोक मिश्रा ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी पर जाने वाले सवाल पर कहा कि अभी कांग्रेस में पतझड़ का मौसम चल रहा है. लिहाजा पत्ते टूट कर गिर रहे हैं लेकिन पेड़ अभी भी हरा भरा है, उन्होंने कहा कि पतझड़ का मौसम खत्म होते ही फिर से पेड़ हरा भरा हो जाएगा.

दो बाघों की वर्चस्व की लड़ाई में एक की मौत: जंगल में मिला शव, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड की टीम

बीजेपी ने नेता नहीं अधिवक्ता हायर किया

आलोक मिश्रा ने पूर्व महाधिवक्ता और कांग्रेस लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष शशांक शेखर के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि शशांक शेखर कभी कांग्रेस नेता रहे ही नहीं हैं. शशांक शेखर तो एक अच्छे वकील हैं. लिहाजा भाजपा ने उन्हें वकील के तौर पर हायर किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बीजेपी तोड़फोड़ की राजनीति कर रही है निश्चित तौर पर वह आने वाले समय में मुश्किल में फंसेगी और उसी मुश्किल से उबरने के लिए उन्होंने अधिवक्ता शशांक शेखर को पार्टी में लिया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H