कुमार इंदर,जबलपुर। अभी तक आपने अवैध माइनिंग का खेल सुना होगा और देखा होगा. लीगल माइनिंग की आड़ में भी अवैध माइनिंग का खेल भी देखा होगा, लेकिन मंदिर की ज़मीन पर माइनिंग शायद ही कभी सुना या देखा होगा. जी हां जबलपुर (Jabalpur) जिले के सीहोरा तहसील अंतर्गत गांधीग्राम पंचायत में मंदिर ट्रस्ट के नाम की जमीन पर अवैध खनन (mining on temple land) हो रहा है. इस काम को कांग्रेस नेता और माइनिंग कारोबारी विनोद श्रीवास्तव अंजाम दे रहा है. यहां के स्थानीय लोगों ने इस बाबत हर जगह लिखित शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई करने के नाम अब तक कुछ नहीं हुआ.

इस अवैध खनन के लिए बहुत ही सुनियोजित तरीके से प्लानिंग की गई. सिहोरा तहसील के अंतर्गत गांधीग्राम बुढ़ागर में राम जानकी मंदिर के नाम पर दर्ज खसरा नंबर 1713 की 840 हेक्टेयर भूमि जो राम जानकी मंदिर के नाम पर दर्ज थी. इस जमीन के प्रबंधक के रूप में कलेक्टर जबलपुर का नाम खसरे में दर्ज है. 1952 के खसरे में जमीन पर राम जानकी ट्रस्ट का नाम चढ़ा हुआ है, लेकिन 1992 में बंदोबस्त किया जाता है और इसी बंदोबस्त के नाम पर मंदिर की जमीन पर किसी पी के तिवारी का नाम दर्ज कर दिया जाता है. इसी के बाद अवैध माइनिंग का खेल शुरू होता है. इस मामले की शिकायत खनिज विभाग में भी की गई लेकिन कोई भी कर्रवाई अब तक नहीं की गई.

MP में BJP MLA के बेटे ने हाईवे पर तलवार से केक काट मनाया जन्मदिन: VIDEO हुआ वायरल, कांग्रेस विधायक ने की कार्रवाई की मांग  

बुढ़ागर में रहने वाले मुन्ना चौरसिया और इनके पूर्वज पिछले 50 सालों से इस मंदिर में बाग बगीचे का काम कर इसकी देख रेख करते आ रहे हैं. सालों से जमीन की देख रेख कर रहे चौरसिया परिवार का कहना है कि इस जमीन फैंसिंग के लिए तार की बाड़ी लगाई गई थी. जिसे उखाड़कर अवैध उत्खनन करने का काम किया जा रहा है. अवैध खनन कर कर के यहां खाई बना दी गई.

मऊगंज बना मध्यप्रदेश का 53वां जिला: चुनावी साल में CM शिवराज ने किया ऐलान, लंबे समय से उठ रही थी मांग

माइनिंग के चलते यहां लगे कई पेड़ भी उजाड़ दिए गए. लाखों का लोग अयस्क निकाल लिया गया, लेकिन खनिज विभाग खामोश बैठा है. जब इस बात की शिकायत सीहोरा एसडीएम से भी की गई जब वहां कोई कार्रवाई नहीं हुईं तो मामला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा, लेकिन वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus