कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने बीजेपी प्रत्याशी दिलीप जायसवाल के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। साथ ही निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की भी मांग की गई है। बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार दिलीप जायसवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शहडोल के ब्यौहारी में सुनील सराफ द्वारा राहुल गांधी का स्वागत करने के वीडियो को ट्रोल किया था। जिसमे भाजपा प्रत्याशी ने महिला से छेड़छाड़ के आरोपी द्वारा राहुल गांधी का स्वागत करने का आरोप लगाया था।
9 अक्टूबर को राहुल गांधी के ब्यौहारी दौरे के दौरान कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने राहुल गांधी का स्वागत किया था। कोतमा थाने में कांग्रेस जिला सचिव चंद्रभान मिश्रा ने लिखित शिकायत देकर इस पूरे मामले में FIR दर्ज करवाई है। जिसमे उन्होंने भाजपा पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने का आरोप लगाया है।अपने शिकायती पत्र में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि आपत्तिजनक पोस्ट करना दंडनीय अपराध और आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। निर्वाचन आयोग से भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग है।
बीजेपी नेता के बिगड़े बोल: पूर्व मंत्री को बताया आतंकवादी, कांग्रेस ने कहा- इंदौर का गुंडा…
इधर इस पूरे मामले पर कोतमा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज सोनी ने कहा कि इतनी जल्दी भाजपा प्रत्याशी की खीझ और बौखलाहट साफ नजर आने लगी है। आधारहीन आरोप लगाकर अगर आप चुनाव में प्रतिस्पर्धा करने की कोशिश कर रहे हो तो कोतमा विधानसभा की प्रबुद्ध जनता सब देख और समझ रही है।
उन्होंने कहा भाजपा द्वारा षड्यंत्र पूर्वक महिला से लगवाए गए झूठे मामले को माननीय उच्च न्यायालय ने MCRC No 17557/2023 के माध्यम से निरस्त कर प्रकरण को समाप्त कर दिया। ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से कोतमा के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि सुनील सराफ पर आदर्श आचार संहिता लागू रहते आपत्तिजनक पोस्ट करना दंडनीय अपराध और आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। निर्वाचन आयोग और प्रशासन को भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल के विरुद्ध तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।