कुमार इंदर, जबलपुर। नीट परीक्षा (NEET Exam) के रिजल्ट में हुई धांधली और नर्सिंग घोटाला को लेकर आज जबलपुर में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने घंटाघर के पास ही बैरिकेटिंग कर रोक लिया. कार्यकर्ता जैसे ही बैरिकेडिंग चढ़कर ऊपर जाने की कोशिश करने लगे तो उन्हें पुलिस ने धक्का देकर नीचे उतारने की कोशिश की.
इसके बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं मानें तो कार्यकर्ता और पुलिस के बीच में हल्की झड़प हो गई. काफी कोशिश के बाद भी जब कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं मानें तो वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. पुलिस के वाटर कैनन के इस्तेमाल के बावजूद भी कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर डटे रहे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इसके बाद पुलिस ने कुछ कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती गाड़ी में बैठने की कोशिश की तो कार्यकर्ता और ज्यादा आग बबूला हो गए. जिससे मौके पर ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
बाद में किसी तरह पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गाड़ी में बैठकर रवाना किया. उसके बावजूद काफी देर तक घंटाघर चौराहे पर इसी तरह सरकार के खिलाफ नारेबाजी चलती रही. आपको बता दें कि कांग्रेस का आंदोलन टाउन हॉल से शुरू होकर घंटाघर पहुंचा था. काफी देर हंगामा और प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने एटीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन साैंपा. तब जाकर मामला शांत हुआ.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक