कुमार इंदर, जबलपुर। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बर्खास्त करने को लेकर अब कांग्रेस आक्रामक मूड में आ गई है। इसी कड़ी में जबलपुर में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता को लेकर हुई कार्रवाई का विरोध करते हुए एक के बाद एक कई सवाल सरकार पर दागे।

BJP कार्यकर्ताओं ने अपने ही मंत्री के खिलाफ खोला मोर्चा: तुलसी सिलावट पर अवैध वसूली और लोगों पर झूठे केस दर्ज करवाने के लगाए आरोप, जानिए सफाई में मंत्री ने क्या कहा ?

डॉली शर्मा ने कहा कि यह सरकार सवाल पसंद नहीं करती। डॉली शर्मा ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि शहंशाह को सवाल पसंद नहीं है। यह सरकार भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ी हुई है। डॉली शर्मा ने कहा कि, आजकल जो भी सरकार से सवाल पूछता है, उसके पीछे ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स तमाम संस्थाओं को लगा दिया जाता है। यही नहीं उन्होंने न्यायपालिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, आज कोर्ट से भी दबाव में फैसले कराए जा रहे हैं। डॉली शर्मा ने कहा कि देश की सत्ता पर बैठकर तानाशाही तरीके से फैसले लिए जा रहे हैं।

Exclusive Video: कूनो नेशनल पार्क में गूंजी ‘किलकारी’, चीता ‘आशा’ ने दिया 4 बच्चों को जन्म, पीएम मोदी ने दिया था नाम

बीजेपी में जाते ही दाग अच्छे हो जाते हैं

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा ने दलबदल को लेकर कहा कि जो नेता पहले किसी और पार्टी में रहते हैं, उनके खिलाफ तमाम के अपराधिक मुकदमे दर्ज होते हैं, लेकिन नेता बीजेपी में जाते ही उस नेता के सारे दाग धुल जाते हैं।

लोकायुक्त की एक दिन में 3 कार्रवाई: रीवा में यातायात सूबेदार और आरक्षक, इधर सीधी में पटवारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

15 अप्रैल से शुरू होगा भारत सत्याग्रह

कांग्रेस प्रवक्ता डॉली शर्मा ने बताया कि कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने के लिए 15 अप्रैल से भारत सत्याग्रह आंदोलन शुरू करने जा रही है। डॉली शर्मा ने कहा, आंदोलन की शुरुआत पहले जिले लेवल पर होगी। उसके बाद इसे स्टेट लेवल पर किया जाएगा और बाद में इसे राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus