कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवती की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतिका के पड़ोस में रहने वाला एक सिरफिरा लंबे समय से परेशान कर रहा था। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला जबलपुर के उड़िया मोहल्ले का है। जहां मुस्कान यादव पर पड़ोस में रहने वाले गोलू यादव ने चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आनन फानन में मुस्कान को अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद से गोलू यादव फरार है।

ये भी पढ़ें: थाने में सुसाइड की कोशिश: 50 साल के शख्स ने खाया जहर, टीआई पर 10 हजार मांगने के लगाए आरोप

बताया जा रहा है कि मृतिका मुस्कान आए दिन की छेड़खानी से परेशान थी, जिसका उसने विरोध किया था। इधर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 8.30-9 बजे आनंद यादव अपनी बेटी को लेकर थाने आए थे। जिस पर चाकू से हमला किया गया था। थाने से उन्हें अस्पताल भेजा गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका के माता-पिता से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H