कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के बाद से लगातार बारिश का दौर जारी है। इससे कई जगह जन जीवन प्रभावित हुआ है। वहीं अब इसका असर ट्रेनों पर भी दिखने लगा है। बारिश की वजह से ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। नरसिंहपुर से करेली के बीच बालू रेवा नदी के पास रेलवे ट्रैक की मिट्टी बह गई है। जिस वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई है।

MP: अमेरिकन सिटीजन को ठगने वाला एक और आरोपी चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे, यहां से हुई गिरफ्तारी, FBI के इनपुट पर हुआ फ्रॉड का भंडाफोड़

बारिश से रेलवे ट्रैक की मिट्टी बही

भारी बारिश के कारण करेली-नरसिंहपुर रेलवे ट्रैक पर बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्टी बह गई। जबलपुर रेलवे स्टेशन के निदेशख मृत्युंजय ने बताया कि इटारसी से जबलपुर आने वाली ट्रेनों को फिलहाल रोका दिया गया है। उन्होंने कहा कि जबलपुर से इटारसी की ओर जाने वाली ताप्ती और जनशताब्दी ट्रेनों को भी रोका गया। हालांकि, बाद में इन्हें रवाना किया गया।

पुलिस अभिरक्षा में आदिवासी युवक की मौत: पेट दर्द के बाद अस्पताल में किया गया था भर्ती, परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए किया हंगामा

वहीं पश्चिम मध्य रेलवे ने एहतियातन के तौर पर 7 ट्रेनों का रूट डाइवर्ट कर दिया है।  करेली-नरसिंहपुर रेलवे ट्रैक पर मरम्मत कार्य के चलते रात 8 बजे तक रेलवे ट्रैक बंद रहने की संभावना है।  इधर गाडरवारा से एक ट्रेन के यात्रियों को बाई बस भिजवाया गया है। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए रेलवे ने SMS के माध्यम से संदेश भेजा है। राज्य सरकार की मदद से ट्रेनों फंसे यात्रियों को बाय बस पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus