कुमार इंदर, जबलपुर। मिशनरी स्कूलों की राशि का दुरुपयोग और पद का गलत इस्तेमाल करने के मामले में पूर्व बिशप पीसी सिंह (Former Bishop PC Singh) भले ही जेल से जमानत पर रिहा होकर बाहर आ गया हो, लेकिन पी सी सिंह की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब ईडी (ED) यानी प्रवर्तन निदेशालय ने भी पी सी सिंह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पीसी सिंह की छानबीन करने के लिए दिल्ली ईडी की टीम पिछले 2 दिन से शहर में डेरा डाले हुए हैं। बताया जा रहा है क इन्फोर्समेंट डायरेक्टर पीसी सिंह की गिरफ्तारी (Arrest) भी कर सकती है।
मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) मामले में ईडी पीसी सिंह की छानबीन कर रही है। इसी के तहत ईडी ने 2 दिन से शहर में डेरा डालकर पी सी सिंह के खिलाफ सबूत जुटाने में लगी हुई है। ईडी इसी के साथ फेमा में दर्ज पी सी सिंह के यहां बरामद विदेशी मुद्रा मिलने की भी जांच करेगी।
पूर्व बिशप PC सिंह को HC से मिली जमानत: पुलिस के पास जब्त रहेगा पासपोर्ट, चल-अचल संपत्ति होगी कुर्क
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन की भी होगी जांच!
दिल्ली ईओडब्ल्यू अब पीसी सिंह के अंडरवर्ल्ड डॉन (Underworld Don) दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) से कनेक्शन की भी जांच की जाएगी। पीसी सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसके तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से जुड़ने की चर्चा सामने आई थी। बिशप के संबंध में कहा जा रहा था कि वह दाऊद का दायां हाथ कहे जाने वाले रियाज भाटी का करीबी है। यह भी कहा जा रहा था कि बिशप ने मिशनरी की मुंबई (Mumbai) जिमखाना स्थित जमीन का सौदा रियाज भाटी से तीन करोड़ रुपये में किया था। मुंबई में रियाज भाटी की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से जमीन की सौदबाजी के दस्तावेज पुलिस को मिले थे।
वकीलों को 82 लाख रुपए देने की भी होगी जांच
पी सी सिंह ने दिल्ली सीएनआई के कई सारे केसों में सीएनआई के फंड से पैसा ना देकर, मुंबई के जान विल्सन सोसाइटी से पैसा निकालकर दिलाया गया था। इस तरह पी सी सिंह पर कुल 82 लाख रुपये वकील को देने के नाम से निकालकर गबन करने का आरोप है। यहीं नहीं दिल्ली ईओडब्ल्यू इस बात की भी जांच करेगी कि पी सी सिंह के सीएनआई का मॉडरेट रहते हुए उसका साथ किन किन लोगों ने दिया था।
इसी के साथ दिल्ली ईओडब्ल्यू (Delhi EOW) ने काले कारनामे में पी सी सिंह का साथ देने वाले और जबलपुर (Jabalpur) के मिशनरी स्कूल (Missionary School) के मैनेजर रहे सुरेश जैकप को भी 25 जनवरी को पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक