कुमार इंदर,जबलपुर। जनता जिस पुलिस के पास मदद लेने के लिए पहुंचते हैं, अगर वही पुलिस लाचार और बेबस हो जाए, तो फिर क्या कहेंगे. कुछ यही दास्तां एक महिला आरक्षक बयां कर रही है. महिला पुलिस आरक्षक ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. कुछ समय पहले देवर पर रेप करने की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अब सास का कहना है कि प्रॉपर्टी के लिए महिला आरक्षक ऐसा दाव खेल रही है. पूरा मामला मप्र के जबलपुर (Jabalpur) जिले का है.

सिंगरौली जिले में पदस्थ महिला आरक्षक (Female constable) का कहना है कि उसके ससुराल वालों ने उसका जीना मुश्किल कर दिया है. अपने ही देवर पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए रेप की कोशिश के भी इल्जाम लगाए हैं. महिला आरक्षक का कहना है कि उसने कुछ समय पहले अपने देवर के खिलाफ रेप के कोशिश की FIR दर्ज कराई थी. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया और उसी रिपोर्ट को कटवाने के एवज में उसके ससुराल वाले उस पर दबाव बना रहे हैं.

MP के Jabalpur में ठंड से एक और डेथ: सड़क किनारे खुले में सो रहे बुजुर्ग की मौत, लापरवाह प्रशासन ठंड से बचाने नहीं है मुस्तैद ?

सास ने आरोपों को बताया झूठा

महिला आरक्षक की सास का कहना है कि प्रॉपर्टी में अधिकार पाने के लिए वह इस तरह के मनगढ़ंत आरोप लगाकर उन्हें परेशान कर रही है. इस मामले में सीएसपी तुषार सिंह ने कहा है कि इस मामले में महिला आरक्षक में अभी तक कोई लिखित शिकायत या एफआईआर की कॉपी उन्हें नहीं दी है. यदि इस तरह की शिकायतें कॉपी हो जाती है तो निश्चित तौर पर कानून संगत कार्रवाई की जाएगी.

महिला ITI में लोकायुक्त का छापा: 10 हजार रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी 20 हजार की घूस

जबलपुर में हुई है महिला की शादी

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में पदस्थ महिला आरक्षक का विवाह जबलपुर के आधारताल में हुआ था. महिला पुलिस आरक्षक का देवर 2020 में बेंगलुरु से जबलपुर आ गया. महिला पुलिस आरक्षक का आरोप है कि उसका देवर गजेन्द्र हमेशा ही उसके ऊपर बुरी नियत रखता था हद तो तब हो गई जब उसने रेप करने की कोशिश की. किसी तरह उससे बचकर थाने में शिकायत की तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया. देवर के जेल जाने के बाद से अब सास ससुर लगातार परेशान कर रहे है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus