कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से महिला पटवारी से मारपीट का मामला सामने आया है। जहां सरकारी जमीन पर कब्जा कर बोर खनन करवा जा रहा था। शिकायत मिलने पर महिला पटवारी मौके पर पहुंची। इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना पनागर थाना क्षेत्र के ग्राम बरौदा की है। बताया जा रहा है कि लवकुश पटेल सरकारी जमीन पर कब्जा कर बोर खनन करवा रहा था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने महिला पटवारी वरियता नेमा ने की। शिकायत मिलने के बाद पटवारी मौके पर पहुंची और इसका विरोध किया। इस दौरान महिला पटवारी के साथ मारपीट की गई।
MP BREAKING: पूर्व विधायक का निधन, सीएम मोहन ने दी श्रद्धांजलि
महिला पटवारी ने आरोपी लवकुश पटेल पर कपड़ फाड़ने के भी आरोपी लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि पहले फोन पर मना किया गया था, लेकिन वह नहीं माना। जब मौके पर पहुंची तो वह मारपीट करने लगा और कपड़े फाड़ दिए। रॉड लेकर सिर पर वार करने वाला था, लेकिन लोगों ने बचा लिया। इसके अलावा उसने कोटवार पर रॉड से हमला करने की कोशिश की। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे कार्रवाई में जुट गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक