कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में आईपीएल पर सट्टा खिलाया जा रहा था। पुलिस ने सूचना पर दबिश देकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सटोरियों के पास से 15 मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम कार्ड समेत पांच लाख का सामान जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस सटोरियों के लिंक खंगाल रही है।
यह पूरा मामला गोहलपुर थाना अंतर्गत त्रिमूर्ति नगर का है। जहां किराए के मकान में आईपीएल मैच में जीत हार पर दाव लगवाया जा रहा था। पुलिस ने सूचना पर दबिश दी और पांच लोगों को धर दबोचा। पकड़े गए दो युवक कटनी के तो वहीं तीन जबलपुर के रहने वाले है। पुलिस ने मौके से पांच लाख का सामान बरामद किया गया है। जिसमें 15 मोबाइल, लैपटॉप, एटीएम कार्ड शामिल है।
ये भी पढ़ें: विवाहिता से दरिंदगी: महिला को सुनसान पहाड़ी पर ले गया, जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती बनाया संबंध, पड़ोसी ने की हैवानियत की हदें पार
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि गोहलपुर थाना प्रभारी को सूचना मिलती थी कि त्रिमूर्ति नगर में एक मकान पर सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसके बाद टीम ने मकान पर दबिश दी। जहां सचिन फालखे, निखिल जायसवाल, मुखेश जायसवाल, आकाश और नितिन दो लैपटॉप में सट्टे का दाव लगा रहे थे। इनके पास 15 मोबाइल था। इनके कब्जे से चार्ज, एटीएम कार्ड समेत पांच लाख का सामान जब्त किया गया है।
ये भी पढ़ें: हो गया न सारा प्लान फेल: बाइक की किस्त चुकाने युवक ने रची अपहरण की साजिश, फिर ऐसे खुला फर्जी केस का पन्ना
एएसपी सूर्यकांत ने बताया कि सट्टा अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर पांचों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ लोग कटनी के और कुछ लोकर है। इनके लिंक का पता लगाया जा रहा है। जो भी इसमें शामिल होगा उसे भी इसमें आरोपी बनाया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें