कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में बड़ी कार्रवाई की गई है। खाद्य विभाग की टीम ने बर्फ फैक्ट्री पर छापा मारा है। बताया गया कि अमानक रूप से बर्फ बनाई जा रही थी। वहीं स्ट्रीट वेंडरों के दुकानों की चेकिंग की गई और कई दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिए गए है।
जबलपुर में मंगलवार को खाद्य विभाग का अमला सड़कों पर उतरा। इस दौरान कई जगहों पर दबिश दी गई। बेलबाग इलाके में संचालित बर्फ फैक्ट्री पर छापा मारा। जहां भारी गंदगी के बीच बर्फ बनाया जा रहा है। खाद्य विभाग की टीम ने बर्फ को नष्ट कराया।
ये भी पढ़ें: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: अधिकारी को 13 हजार की रिश्वत लेते दबोचा, इस एवज में मांगी थी घूस
इसके अलावा अन्य दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। स्ट्रीट वेंडरों के दुकानों की चेकिंग की गई। इस दौरान नगर निगम की टीम भी मौके पर मौजूद रही। छापेमार कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अमले ने चलानी कार्रवाई भी की है।
ये भी पढ़ें: MPPSC FSO Bharti 2025: खाद्य सुरक्षा अधिकारी के पदों पर बंपर भर्ती, 1,14,800 तक मिलेगी सैलरी, यहां देखें पूरी डिटेल
खाद्य अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि भोपाल से स्ट्रीट वेंडर और पेय पदार्थों पर कार्रवाई के निर्देश मिले है। इसी के तहत बेलबाग स्थित बर्फ फैक्ट्री पर दबिश दी गई है। इस दौरान पांच क्विंटल अमानक बर्फ नष्ट की गई। स्ट्रीट वेंडरों की दुकानों का भी निरीक्षण किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें