कुमार इंदर, जबलपुर। मिशनरी स्कूल के फर्जीवाड़े मामले में जेल की हवा खा रहे पूर्व बिशप पीसी सिंह (Former Bishop PC Singh) को हाईकोर्ट (High Court) ने सशर्त जमानत दे दी है। हाईकोर्ट ने पीसी सिंह को जमानत का लाभ देते हुए कहा है कि वो किसी भी हाल में देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकते, यही नहीं हाईकोर्ट ने पी सी सिंह का पासपोर्ट जब्त करने के आदेश भी दिए हैं।
जिरह में क्या कुछ हुआ
जस्टिस नंदिता दुबे की सिंगल पीठ में पूर्व बिशप पी सी सिंह जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान पीसी सिंह के वकील ने दलील दी कि वह पिछले चार महीने से न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद है। वकील ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि बिशप सिंह के मामले में ईओडब्ल्यू ने अपना चालान भी पेश कर दिया है। वकील ने कोर्ट में पीसी सिंह की बढ़ती हुई उम्र और उसके स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उसे जमानत का लाभ दिए जाने का पक्ष रखा, जिसे जस्टिस नंदिता दूबे की बेंच ने सशर्त स्वीकर कर लिया। हालांकि राज्य शासन की ओर से जमानत अर्जी का विरोध किया गया था। सरकार की ओर से कोर्ट में मौजूद वकील ने दलील दी कि, मामला गंभीर प्रकृति का है। ऐसे में जमानत का लाभ देने से समाज में गलत संदेश जाएगा।
शराबी हेडमास्टर का वीडियो वायरल, नशे में धुत होकर पहुंचता है स्कूल, देखें VIDEO
क्या है मामला ?
आपको बता दें कि ईओडब्लयू जबलपुर की टीम ने आठ सितंबर, 2022 को पूर्व बिशप पीसी सिंह के नेपियर टाउन स्थित घर और ऑफिस पर छापामार कार्रवाई की थी। Eow ने छापे के दौरान 80 लाख का सोना, एक करोड़ 65 लाख रुपये नकद, 48 बैंक खाते, 18352 यूएस डालर, 118 पांउड, नौ लग्जरी गाडियां, 17 संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए थे। जिस वक्त छापा पड़ा था उस वक्त पीसी सिंह जबलपुर से बाहर था, जिसे 12 सितंबर को ईओडब्ल्यू ने अन्य सरकारी एजेंसियों की मदद से नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था।
4 दिन की रिमांड में निकले थे कई राज
ईओडब्ल्यू ने पी सी सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसकी 4 दिन की रिमांड लेकर कई राज उगलवाए थे। रिमांड के दौरान उसने 10 एफडी सहित 174 बैंक खातों की जानकारी दी थी। आरोप है कि पूर्व बिशप ने मिशन कंपाउंड स्थित बेशकीमती जमीन खुद के नाम आधे दामों में खरीदी थी। पीसी सिंह ने बिशप रहते हुए जमीन बेची और क्रेता के तौर पर स्वंय खरीद ली। उसके विरुद्ध देशभर के अलग-अलग राज्यों में 80 मामले दर्ज हैं।
बेटे और मैनेजर को पहले ही मिल चुकी है जमानत
पूर्व पीसीसी सिंह के बेटे पीयूष सिंह और मिशनरी स्कूल के मैनेजर सुरेश जैक को पहले ही हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है। आपको बता दें कि इस फर्जीवाड़े में पूर्व बिशप पीसी सिंह का बेटे पीयूष सिंह और सुरेश जैकप भी शामिल था।
बिशप रहते पत्नी को भी दिलाया था फायदा
पीसी सिंह ने बिशप रहते हुए अपनी पत्नी नोरा सिंह को भी एक साथ छह संस्थानों पर मैनेजर और संस्थापक के तौर पर बिठा रखा था, जिससे नोरा सिंह को हर महीने लाखों रुपए की इनकम हो रही थी। पूछताछ में इस बात का पता चला था कि पी सिंह ने अपनी पत्नी नोरा सिंह को गलत तरीके से इन पदों पर बिठाया था।
अंडरवर्ल्ड डान दाउद इब्राहिम से भी कनेक्शन की थी चर्चा
पीसी सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसके तार अंडरवर्ल्ड डान दाउद इब्राहिम से जुड़ने की चर्चा सामने आई थी। बिशप के संबंध में कहा जा रहा था कि, वह दाऊद का दायां हाथ कहे जाने वाले रियाज भाटी का करीबी है। यह भी कहा जा रहा था कि बिशप ने मिशनरी की मुंबई जिमखाना स्थित जमीन का सौदा रियाज भाटी से तीन करोड़ रुपये में किया था। मुंबई में रियाज भाटी की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से जमीन की सौदबाजी के दस्तावेज पुलिस को मिले थे।
मां तू मुझसे प्यार नहीं करती.. बेटे ने गोली मारकर छलनी किया सीना, आरोपी गिरफ्तार
पीसी सिंह की चल-अचल सभी संपत्ति होगी कुर्क
न्यायालय ने पीसी सिंह की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए है। साथ ही सभी बैंक खाते भी सीज करने के आदेश दिए हैं। 10 एफडी सहित 174 बैंक खातों का खुलासा हुआ था। साथ ही 80 लाख का सोना, एक करोड़ 65 लाख रुपये नकद, 18352 यूएस डालर, 118 पांउड, नौ लग्जरी गाडिय़ां, 17 संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे।
VIDEO: NSUI कार्यकर्ताओं ने ABVP कार्यकर्ता को कार से कुचलने का किया प्रयास, 2 आरोपी गिरफ्तार
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक