कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनाव से दो महीने पहले मंत्रिमंडल विस्तार करने पर बीजेपी के सीनियर विधायक अजय बिश्नोई (Ajay Bishnoi) ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि इस वक्त मंत्रिमंडल विस्तार करने का कोई औचित्य नहीं है।
जबलपुर की पाटन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई ने कहा कि चुनाव के दो महीने पहले मंत्रिमंडल विस्तार करने का कोई औचित्य नहीं है। मैं इस मंत्रिमंडल विस्तार के पक्ष में नहीं था। मैंने विस्तार से पहले भी यही बात कही थी। डेढ़ महीने में नए मंत्री क्या कर पाएंगे ?
‘मैं मंत्री बनने की लाइन में भी नहीं था‘
अजय विश्वोई ने यह भी कहा कि मैं मंत्री बनने की लाइन में भी नहीं था। मंत्री बनने के लिए मैंने नहीं भोपाल के चक्कर भी नहीं काटे। क्योंकि मैं मंत्री बन भी जाता तो डेढ़ महीने में निश्चित तौर पे कुछ नहीं कर पाता। लेकिन अगली बार सरकार बनी तो मंत्रिमंडल की लड़ाई फिर से फिर लड़ी जाएगी।
ग्वालियर में डेंगू का असर बरकरार: 12 साल की बच्ची सहित 3 मरीज की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 26 अगस्त को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। कैबिनेट में तीन नए मंत्रियों को जगह मिली है। जिसमें महाकौशल (बालाघाट विधायक) से गौरीशंकर बिसेन, विंध्य (रीवा विधायक) से राजेंद्र शुक्ला और बुंदेलखंड से (खरगापुर विधायक) राहुल सिंह लोधी को मंत्री बनाया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक