कुमार इंदर, जबलपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पहली बार 21 जून 2015 को मनाया गया था। योग दिवस को मनाए जाने का प्रस्ताव सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने संबोधन में किया था। इसके बाद यूएन ने इस बारे में एक प्रस्ताव लाकर 21 जून को ‘इंटरनेशनल योग डे’ मनाने का ऐलान किया। इसी कड़ी में आज बुधवार को पूरी दुनिया में योग दिवस (International Yoga Day 2023) मनाया जा रहा हैं। इस मौके पर आज हम आपको नियमित योग करने वाली एक ऐसी लड़की से मिलाने जा रहे हैं, जिसे यदि फ्रूट गर्ल (Fruit Girl) कहा जाए तो गलत नहीं होगा।
जी हां…हम बात कर रहे है मध्य प्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) की रहने वाली अंजलि वर्मा (Anjali Verma) की। अंजलि पिछले एक साल से फ्रूट डाइट मेंटेन कर रही है। उनका कहना है कि उसने पिछले 1 साल से अन्न का एक दाना तक नहीं खाया है। उसे जब भी भूख लगती है तो फ्रूट खाकर अपनी भूख को मेंटेन करती है। इससे अंजलि की लाइफ में अभूतपूर्व बदलाव आया है। अंजली ने इस फ्रूट चाट को अपनाने के बाद जब सारे मेडिकल टेस्ट करवाए तो उसमें भी गजब का परिवर्तन देखने को मिला।
बता दें कि योग प्राचीन काल से भारत (India) की संस्कृति का हिस्सा रहा है। भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है। ये दिन हर एक भारतवासी को गौरवांवित करने वाला दिन है। हर साल योग दिवस के लिए एक अलग थीम निर्धारित की जाती है। साल 2023 में योग दिवस की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर One World, One Health रखी गई है।
ये भी पढ़ें
- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: उपराष्ट्रपति ने जबलपुर में किया योग, कहा- पीएम मोदी ने विश्व पटल पर लाने का काम किया, सीएम बोले- स्कूलों में अनिवार्य की जाएगी योग की शिक्षा
- योगमय हुआ मध्य प्रदेश: मंत्री, नेताओं-अधिकारियों ने किया योग, मंच से दिया ये खास संदेश
- गैस की टंकी पर बैठकर योग: एमपी कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर जताया विरोध, पूर्व मंत्री बोले- जनता कराएगी चारों खाने चित वाले योग
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक