कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने ढाबे की आड़ में चल रहे जुए का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में ढाबा संचालक समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने 83 हजार 200 रुपए भी बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों से 10 मोबाइल भी जब्त किया है।
बरगी थाना प्रभारी बरगी कमलेश चौरिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि बरगी अंतर्गत बमबम ढाबा संचालक अपने ढाबे के पीछे जुआ खिलवा रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच और थाना बरगी की संयुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही जुआ खेल रहे लोगों में भगदड़ मच गई। घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इन आरोपियों के कब्जे से 83 हजार 200 रुपये और 10 मोबाईल ताश के पत्ते जब्त कर आरोपियों खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ने में क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर सिंह, नीरज तिवारी, मन्नू सिंह, बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, आरक्षक अजय लोधी तथा थाना बरगी के सहायक उप निरीक्षक सुरेश तिवारी, आरक्षक अभिषेक कौरव, अरविंद सनोडिया सराहनीय भूमिका रही।
बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश: दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 7 मोटरसाइकिल की बरामद
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक