कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज होते होते एक बड़ा हादसा टल गया। जहां ऑटो में लोड LPG सिलेंडर यानी रसोई गैस सिलेंडर भयानक ब्लास्ट हो गया। राहत की बात यह है कि इस विस्फोट से कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
घटना पटना थाना अंतर्गत शहपुरा के बीच ग्राम धनेटा की है। बताया जा रहा है कि चलते चलते ऑटो ने आचनक आग लग गई। आग लगते ही ड्राइवर तुरंत वाहन को छोड़ कर कूद गया। थोड़ी देर बाद सिलेंडर भयानक ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट इतना भयानक था कि आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई दी। आशंका जताई जा रही है कि सिलेंडर से गैस लिंक हुआ होगा एक दूसरे से सिलेंडर के टकराने से चिंगारी निकली होगी और गैस की संपर्क में आत ही आग लगी होगी।
बाघ के हमले से वृद्ध की मौत: मवेशी चराने के दौरान टाइगर ने किया अटैक, ग्रामीणों में फैली दहशत
गनीमत रही कि इस ब्लास्ट से कोई जनहानि नहीं हुई। इधर, घटना की जानकारी पुलिस ही पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम घटनास्थल पर पहुंची। दमकल कर्मियाें की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक ऑटो जलकर खाक हो चुकी थी। ऑटो पलक गैस एजेंसी का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल, पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की विभिन्न पहलूओं से जांच कर रही है।
गोद भराई कार्यक्रम से बदमाश ने चुराया बैग, CCTV फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी पुलिस
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक