कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग ने शहर में बिना बिल्डिंग परमिशन के चल रहे संस्कारधानी अस्पताल को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जबलपुर सीएमएचओ ने अधारताल एसडीएम को इस बाबत एक लेटर भी लिखा है जिसमें उन्होंने अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने के बात कही है। साथ ही अस्पताल में भर्ती 40 मरीजों को जल्द स्वास्थ्य लाभ देकर छुट्टी करने की बात कही है, इसके अलावा नए मरीजों के भर्ती पर भी रोक लगा दी है। आपको बता दे कि इसके पहले भी संस्कारधानी अस्पताल को कई बार नोटिस जारी किए थे क्योंकि मामला कोर्ट में चल रहा था लिहाजा कार्रवाई नहीं हो पा रही थी।
हैंडपंप ने उगली शराब: नजारा देखकर दंग रह गई पुलिस, जानें क्या है पूरा माजरा
विवादों से रहा है पुराना नाता
संस्कारधानी अस्पताल का विवादों से पुराना नाता रहा है, इसके पहले भी संस्कारधानी अस्पताल में आने वाले मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कर चुके है। मरीजों की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन के पास तक पहुंचती रही, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी ।
एक बार भोपाल से मिल चुका है अभयदान
आपको बता दे कि संस्कारधानी अस्पताल के खिलाफ पहले भी जबलपुर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कार्रवाई को लेकर आदेश जारी हो चुके थे। लेकिन जबलपुर के आदेश को अस्पताल प्रबंधन ने भोपाल में चैलेंज किया था, जिसके बाद भोपाल के एक अधिकारी ने जबलपुर की कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक