कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में तेज रफ्तार कार का कहर सामने आया है। रांझी थाना क्षेत्र में एक हाई स्पीड कार ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक 10 फीट दूर हवा में उछलकर नीचे गिर गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएगे।

घूसखोर बाबू गिरफ्तारः लोकायुक्त ने 5 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जमीन का मुआवजा देने के बदले मांगी थी रकम

दरअसल, यह हादसा जबलपुर के रांझी थाना अतर्गत चुंगी नाका में हुआ है। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि सड़क किनारे दो लड़कियां और एक युवक बाइक के साथ खड़े थे, तभी सामने से एक कार 130-140 की स्पीड से आती है और युवक को रौंदते हुए बिजली के खंभे से टकरा जाती है। गनिमत यह रही कि हादसे के एक सेकंड पहले ही दोनों लड़कियां एक घर की तरफ चली जाती है। जिससे वो बच जाती हैं। हादसा इतना भंयानक था कि लोहे के बिजली का पोल टेड़ा हो गया। साथ ही कार से धुंआ निकलने लगा। आसपास के लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। 

Malegaon blast case: मालेगांव मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंची सांसद प्रज्ञा ठाकुर, वकील और एटीएस अधिकारी के बीच हुई तीखी बहस, जज को करना पड़ा हस्ताक्षेप

प्रत्यक्षदर्शी व घायल युवक के दोस्त ने बताया कि घटना बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात लगभग 1 बजे की है। रावण दहन देखने के बाद वह मुझे छोड़ने आय़ा था। उसके साथ उसकी दो बहनें भी थीं। प्यास लगने पर दोस्त ने बोला कि थोड़ा पानी पिला दे, जिसके बाद मैं पानी लेने घर के अंदर चला गया, इसी दौरान एक कार जिसकी स्पीड लगभग 150 के आसपास थी आई और दोस्त को कुचते हुए खंभे से टकरा गई। कार में दो लोग सवार थे। जो नशे में धुत थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दीपावली पर पटाखे फोड़ने को लेकर गाइडलाइन जारी: रात 8 से 10 बजे के बीच ही जला सकेंगे पटाखे, जानिए और किन नियमों का करना होगा पालन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus