कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में गुरुवार को एक तेज रफ्तार मेट्रो बस ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज जारी है। हादसे में मेट्रो बस चालक की लपरवारी सामने आई है। 

Anuppur News: तालाब में डूबने से 35 वर्षीय महिला की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

पुलिस ने मेट्रो बस को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा ओमती थाना अंतर्गत तैयब अली पेट्रोल पंप के सामने सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक क्राइस्ट चर्च स्कूल की तरफ से मेट्रो बस तेज रफ्तार से आ रही थी। इधर घंटाघर चौक से इनकम टैक्स चौराहे की तरफ से बाइक सवार आ रहे थे। चौराहे पर बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमे से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।  

रक्षाबंधन मनाने आई 40 वर्षीय महिला से गैंगरेप: सोते समय मुंह में कपड़ा ठूंसकर वारदात को दिया अंजाम, एक आरोपी पकड़ाया, जमकर हुई पिटाई

इधर घटना के बाद परिजनों का भी गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने आरोपी मेट्रो बस चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही सर्वोदय अस्पताल प्रबंधन पर भी गंभीर आरोप लगाए है। मृतक युवक के परिजनों ने कहा कि डॉक्टर के नहीं होने के बाद भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस वजह से समय पर बच्चे का इलाज शुरू नहीं हो सका और उसकी जान चली गई। परिजनों ने अस्पताल में भी जमकर हंगामा किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus