कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में कलेक्टर कार्यालय परिसर में साइकिल स्टैंड चलाने वालों की गुंडागर्दी सामने आई है। स्टैंड की पर्ची मांगने पर एक शख्स के साथ स्टैंड के तीन कर्मचारियों ने जमकर मारपीट की। इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
ड्राइवर को दी तालिबानी सजा: डीजल चोरी के शक में बुरी तरह पीटा, VIDEO वायरल
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित कोमल सिंह निजी काम से कलेक्ट्रेट पहुंचा हुआ था, इस दौरान उसने पार्किंग स्टैंड में अपनी गाड़ी लगाई और स्टैंड कर्मचारियों से पर्ची मांगी। जिसके बाद विवाद की स्थिति बन गई और तीन लोगों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। युवक महाकौशल लॉ स्टूडेंट असोसिएशन का सदस्य है।
भूपेंद्र जोगी पर जानलेवा हमला: फेमस यूट्यूबर पर नकाबपोश बदमाशों ने चाकूओं से किए कई वार, शरीर पर लगे 40 टांके, शिवराज सिंह के साथ भी बनाई थी रील
वहीं मारपीट की घटना का महाकौशल लॉ एसोसिएशन के अध्यक्ष अंकुश चौधरी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अवैध तरीके से स्टैंड चलाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि साइकिल स्टैंड का टेंडर एक महीने पहले ही समाप्त हो चुका है, बावजूद इसके यहां जबरन वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक