जबलपुर/भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के न्यू लाइफ अस्पताल आग्निकांड में 2 नर्स और एक स्टाफ समेत 8 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. अब अस्पताल के 4 मालिकों पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है. कांग्रेस ने इसे हत्या बताते हुए मृतकों को 1-1 करोड़ और घायलों को 50 लाख मुआवजा देने की मांग की है. MP में बीजेपी कौरव राज चला रही है. पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि नीचे से लेकर ऊपर तक के जिम्मेदारों पर कार्रवाई होना चाहिए.
जबलपुर अग्निकांड गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि न्यू लाइफ अस्पताल के मालिक पर 304 आदतन हत्या, 308 गैर इरादतन हत्या का प्रयास चारों मालिकों के खिलाफ दर्ज किए गए है. मैनेजर राम सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फायर सेफ्टी के संबंध में कमियां पाई गई है. जांच कमेटी भी बनाई गई है, जो अलग-अलग मामले की जांच करेगी.
बीजेपी कौरव राज चला रही– कांग्रेस
अब आगजनी घटना पर सियासत भी हो रही है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने घटना को मर्डर बताया है. उन्होंने कहा कि जैसे महाभारत काल में पांडवों को मारने की कोशिश गई थी. बीजेपी कौरव राज चला रही है. मौत का तांडव पूरे प्रदेश भर में हो रहा है. अस्पताल में गया हुआ आदमी ज़िंदा लौटने के लिए जाता है, लेकिन बीजेपी की सरकार में लगता है की उन्हें मारने के लिए अड्मिट किया जाता है. कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि मृतकों को 1-1 करोड़ का मुआवज़ा दिया जाए. घायलों को 50 लाख दिया जाए. चाहे मंत्री लेवल की गलती हो पर कार्रवाई जल्द किया जाए.
नीचे से लेकर ऊपर तक के जिम्मेदारों पर होना चाहिए कार्रवाई- उमा भारती
अस्पताल में आग की घटना पर पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट किया है. जबलपुर के हॉस्पिटल में हुई घटना से मैं बहुत दुःखी हूं. इस घटना के लिए नीचे से ऊपर तक कौन जिम्मेदार हैं, उन सब पर कार्रवाई होनी चाहिए. भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में आग लगने की घटना के समय मैंने राज्य सरकार से सभी हॉस्पिटलों के फायर ऑडिट(निरीक्षण) करने को कहा था, फायर ऑडिट हुआ या नहीं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक