कुमार इंदर, जबलपुर। रायपुर के व्यापारी ने जल्दी घर पहुंचने के लिए कारोबारी ने हवाई यात्रा का विकल्प चुना। लेकिन विकल्प इतना भारी पड़ा की कारोबारी का गुस्सा चौथे आसमान पर पहुंच गया। कारोबारी इंडिगो एयरलाइन की लापरवाही के कारण रायपुर की जगह जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पहुंच गया।

दरअसल, कारोबारी ने हैदराबाद से रायपुर के लिए इंडिगो एयरलाइन का टिकट बुक किया था। कारोबारी समय पर हैदराबाद से फ्लाइट पर सवार भी हुआ। लेकिन जब फ्लाइट से उतरा तब जाकर पता चला कि वह जबलपुर में हैं। इसका एक बार अहसास सीट की अनबन को लेकर भी कारोबारी को हुआ था। जिसकी शिकायत कारोबारी ने एयरलाइन प्रबंधन से की। इस दौरान एयरलाइन कर्मियों और यात्री के बीच विवाद की स्थिति बनी रहीं।

ग्राउंड स्टाफ भी नहीं भांप पाया

रायपुर निवासी विनय गोपालन के मुताबिक उसका रविवार को हैदराबाद से रायपुर के लिए इंडिगो एयरलाइन का एयर टिकट था। तय समय पर हैदराबाद एयरपोर्ट पर अंदर पहुंचा। प्रवेश द्वार पर पहले स्कैनिंग हुई। टिकट की जांच की गई। उसके बाद बस से फ्लाइट तक भी पहुंचाया गया। ग्राउंड स्टाफ ने टिकट की जांच की और फ्लाइट में प्रवेश करा दिया। लेकिन जिस फ्लाइट में बैठाया वह जबलपुर जा रही थी। इसका पता बीच सफर में चला। शिकायत पर एयरलाइन का स्टाफ कुछ सुनने को तैयार नहीं हुआ।

एक सीट के लिए दो टिकट में हुआ था संशय

यात्री के मुताबिक हैदराबाद-रायपुर के लिए उन्हें 7-ए सीट मिली थी। फ्लाइट में सवार होने के कुछ देर बाद एक महिला यात्री आयी। उन्होंने 7-ए सीट अपनी बताई। इस पर विमान का स्टाफ आया। दो लोगों की एक सीट होने पर एक को सीट नंबर 5-ए में बैठा दिया। विमान के उड़ान भरकर आधे रास्ते में पहुंचने के बाद पता चला कि फ्लाइट जबलपुर की है। कई जगह जांच के बाद भी गलत फ्लाइट में सफर से रात में जबलपुर पहुंचा यात्री परेशान होता रहा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus