मध्य प्रदेश में गौ तस्करी और गौ हत्या की मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसे लेकर जबलपुर शहर में हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम पर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा है। इसी तरह इंदौर शहर में भी विहिप और बंजरग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। इस मामले में हिंदू संगठनों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
जबलपुर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
कुमार इंदर, जबलपुर। आज सोमवार को गौ तस्करी और गौ हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद समेत तमाम हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम पर अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि तमाम प्रतिबंध और कानून होने के बाद भी जिले और प्रदेश में गायों की तस्करी और गौ हत्या हो रही है।
हिंदू संगठन ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करते हुए गौ तस्करी और गौ हत्या रोकने की अपील की है। इसके साथ हिंदू संगठनों ने सवाल उठाते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्र और सरकार होने के बावजूद इस तरह से लगातार गौ हत्याएं और तस्करी हो रही है। हिंदू संगठनों ने आम लोगों से भी जागरुक होकर गौ हत्या और तस्करी की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना प्रशासन को देने की अपील की है।
इंदौर में भी हिंदू संगठनों से सौंपा ज्ञापन
हेमंत शर्मा, इंदौर। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करी के विरोध में सड़कों पर उतरे। कलेक्टर कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने चक्काजमा कर दिया। जिसके बाद इस मामले में कार्रवाई को लेकर उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वहां माहिलाएं भी मौजूद रहीं। हिंदू संगठनों ने ज्ञापन के माध्यम से ज्ञापन के माध्यम से बहुत स्तरों पर कड़े कानून और पेनल्टी बढ़ाने की मांग की।
गौरतबल है कि प्रदेश में बढ़ते गौ तस्करी और गौ हत्या के विरोध में हिंदू संगठन सड़कों पर उतर रहे हैं। इसके अलावा कलेक्टर को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन क्या कार्रवाई करती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक