कुमार इंदर, जबलपुर। अब तक आपने सार्वजनिक जगह या दीवारों पर किसी पार्टी के नारे, नेताओं को जन्मदिन की बधाई , उनके आगमन पर स्वागत या फिर उत्पादों के विज्ञापन देखे होंगे लेकिन, क्या कभी देखा है कि दीवारों पर वॉल पेंटिंग कर लव जिहाद (Love jihad) से बचने और उन्हें सबक सिखाने के लिए न केवल नारे लिखे हो बल्कि हेल्पलाइन (Helpline number) नंबर भी जारी किया गया है।
शहर की दीवारों पर इन दिनों लव जिहाद के खिलाफ नारे नजर आ रहा है। जबलपुर में कई जगह पर हिंदू धर्म सेना के द्वारा वॉल पेंटिंग कर बकायदा लव जिहाद करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है। यही नहीं इन दीवारों पर पेंटिंग कर संदेश देने की कोशिश की गई है कि यदि कोई लड़की या महिला मुस्लिम लड़कों के लव जिहाद में फंसी है या उन्हें कोई मुस्लिम लड़का परेशान भी कर रहा है तो वो उन्हें संपर्क कर सकते हैं। हिंदू धर्म सेना ने बकायदा पेंटिंग्स में अपने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।
दिलचस्प बात तो यह है कि, शहर में एक जगह तो ऐसी भी है जहां धर्म सेना ने जिस दीवार पर अपने नारे लिखवाए हैं ठीक उसी के बगल में गोरखपुर थाने के द्वारा भी बतौर हेल्प डेस्क, अधिकारियों के नाम नंबर भी लिखवाए गए हैं। सवाल उठता है कि, जबलपुर शहर की दीवारों पर लिखे गए इस तरह के नारों पर पुलिस की नजर है या नहीं। इस मामले में संजय अग्रवाल, एएसपी का कहना है कि दीवारों पर लव जिहाद को लेकर लिखे गए नारों का परीक्षण कराया जाएगा, उसके बाद जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी।
Read more: MP में दो शिक्षक हादसे के शिकारः रायसेन में चलती बाइक पर गिरा भारी भरकम पेड़, एक की मौत, एक गंभीर
धर्म सेना के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का कहना है कि आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश के सभी शहरों और गांवों में इसी तरह दीवारों पर लिखवाया जाएगा और पर्चे छपवाकर भी लोगों को वितरित किया जाएगा, ताकि लोग लव जिहाद से सावधान और सतर्क रहें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक