कुमार इंदर, जबलपुर। पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल (senior advocate Kapil Sibal) आज मानहानि मामले (defamation case) में पैरवी करने एमपी के जबलपुर कोर्ट पहुंचे थे। वे राज्यसभा सासंद एवं वरिष्ठ वकील विवेक तन्खा द्वारा दायर मानहानि मामले की सुनवाई में पहुंचे थे। मीडिया से चर्चा में कपिल सिब्बल ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul gandhi) के मामले में मानहानि थी ही नहीं। विवेक तन्खा (Vivek tankha) के मामले में साफ है आपराधिक मानहानि है। जो राहुल गांधी के साथ हुआ वो एमपी में सीएम के साथ होगा। कहा कि -बीजेपी नेताओं ने साजिशन विवेक तन्खा की मानहानि की है। तन्खा ने मानहानि मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री भूपेंद्र सिंह को पक्षकार बनाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100 वें एपिसोड पर सिब्बल ने कहा कि कभी महिलाओं की मन की बात भी पीएम मोदी सुन लें। दिल्ली में पहलवानों के धरने मामले में कहा कि सांसद बृजकिशोर की जगह कोई और होता तो अब तक गिरफ्तार कर लिया जाता। कहा कि मैंने कांग्रेस छोड़ी लेकिन कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा हूं। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के संबंध में कहा कि बीजेपी नहीं जीतेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus