कुमार इंदर, जबलपुर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने सांसद खेल महोत्सव (Sansad Khel Mahotsav) में जमकर पतंगबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में खूब पतंग (Kite) उड़ाया करता था। इसके साथ ही खेल महोत्सव में पारंपरिक खेलों को जोड़ने के लिए जबलपुर सांसद(MP) राकेश सिंह (Rakesh Singh) की जमकर तारीफ भी की है।

सांसद खेल महोत्सव में शामिल होने जबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोमर ने इस खेल महोत्सव की तारीफ करते हुए कहा कि यह बेहद हर्ष का विषय है। सांसद खेल महोत्सव के तहत आज मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दिन पतंगबाजी का आयोजन किया गया है। यही नहीं तोमर ने इस कार्यक्रम में पारंपरिक खेलों को जोड़ने को लेकर भी कहा कि यह बेहद ही अनोखी परंपरा है कि खेलों के साथ-साथ हमारे पारंपरिक खेलों को भी जोड़ा जा रहा है।

सिंधिया ने साधा ‘निशाना’: सांसद खेल महोत्सव में हुए शामिल, तीरंदाजी, गिल्ली डंडा और गुलेल में आजमाया हाथ

नरेंद्र सिंह तोमर ने इस पहल के लिए सांसद राकेश सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रयास की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि हमारी परंपरा और हमारी संस्कृति को कभी भी विलुप्त नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) ने हमेशा इस दिशा में कोशिश की है कि हमारी परंपरा और संस्कृति को सहेज कर रखा जाए। जिस पर हमारे देश और हमारी पीढ़ियों को इस पर गर्व हो सकें।

केंद्रीय मंत्री ने की पतंगबाजी

सांसद खेल महोत्सव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने ना केवल इस आयोजन में हिस्सा लिया बल्कि जमकर पतंगबाजी (Kite Flying) भी की। इस दौरान मंत्री तोमर ने पतंगबाजी को लेकर अपने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि यह पल बेहद रोमांचक भरा रहा। तोमर ने अपने छात्र जीवन की यादें ताजा करते हुए कहा कि छात्र जीवन में भी मैं काफी पतंग उड़ाया करता था।

कांग्रेस पर बोला हमला

जबलपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस (Congress) ने हमेशा देश तोड़ने की राजनीति की है। तोमर ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा नकारात्मक राजनीति करने में विश्वास रहा है। हमेशा फूट डालो राज करो की नीति अपनाई है, जिसका नतीजा आज कांग्रेस को भुगतना पड़ रहा है।

पीएम मोदी के विजन की बदौलत पहली बार 4 लाख करोड़ रुपये के एग्रीकल्चर प्रोडक्ट का किया निर्यात

केंद्रीय मंत्री ने कृषि के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा किए गए अमूल परिवर्तन की तारीफ करते हुए कहा कि आज भारत सरकार (Indian Government) की किसान हित नीतियों का नतीजा है। जिससे ना केवल किसानों को फायदा हो रहा है, अपितु भारत का भी विकास हुआ है। यही नहीं उन्होंने कहा कि भारत सरकार की सफल नीतियों का नतीजा है कि आज हम ऑर्गेनिक खेती (Organic Farming) की ओर बढ़ रहें है। किसान अब ज्यादा से ज्यादा नेचुरल खेती की ओर ध्यान दे रहे हैं। कहा कि यह पहली बार हुआ है कि 4 लाख करोड़ रुपये के एग्रीकल्चर प्रोडक्ट (Agricultural Products) का निर्यात हुआ है, जिसमें से आधा ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर क्षेत्र से है।

केंद्रीय मंत्री ने अपने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी भी योजना जिन किसानों तक नहीं पहुंच पा रही है, हम सब लोगों की जिम्मेदारी है कि योजना उन किसानों तक पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की सरकार जो हमेशा से किसान हितैषी रही है और आगे भी रहेगी। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि साल 2014 के बाद से किसी क्षेत्र के बजट (Budget) में भारी-भरकम बढ़ोतरी की गई है।

सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक बोले- खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर खेलने का मिलेगा मौका

आंकड़े गिनाते हुए कहा कि 2014 के पहले जो किसी एग्रीकल्चर का बजट 23 हजार करोड़ रुपये होता था आज वह 1 लाख 32 हजार करोड़ रुपये है। मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अकेले प्रधानमंत्री किसान योजना (Pradhan Mantri Kisan Yojana) की बात की जाए तो 11:30 करोड़ किसानों के खाते में 2 लाख 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे ट्रांसफर किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि किसानों को साहूकारों से छुटकारा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केसीसी की रकम 6 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर आज 18 लाख करोड़ रुपये कर दी है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि छोटे किसानों की ताकत बढ़ाने के लिए भारत सरकार 10,000 एफपीओ बना रही है, जिसके तहत 6 हजार 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च की जा रही है। तोमर ने कहा कि सरकार की नीतियों का ही नतीजा है कि आज न केवल फसल का उत्पादन बढ़ रहा है, बल्कि किसानों की आमदनी भी बढ़ने लगी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus