
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सपा सांसद की टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। क्षत्रिय समाज ने समाजवादी पार्टी के नेता का पुतला दहन किया और कहा कि नेता राजनीतिक टिप्पणियों पर लगाम दे वरना जाति संघर्ष के लिए तैयार रहे। जिनका कोई वजूद नहीं ऐसे छुट भैया नेता राजपूत समाज को ललकारने का काम करते हैं।
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर जबलपुर में विरोध किया गया। महाराणा सांगा पर की गई टिप्पणी को लेकर क्षत्रिय समाज सड़कों पर उतरा और रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया। इस दौरान कहा कि क्षत्रिय समाज को इस तरह से ललकारना और टिप्पणी करना बर्दाश्त के बाहर है। नेता राजनीतिक टिप्पणियों पर लगाम दे वरना जाति संघर्ष के लिए तैयार रहे। उन्होंने आगे कहा कि जिनका कोई वजूद नहीं ऐसे छुट भैया नेता राजपूत समाज को ललकारने का काम करते हैं।
ये भी पढ़ें: ‘सीमा भी लांघना पड़े तो लांघ दीजिए’, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के सामने ऊर्जा मंत्री का छलका दर्द, तोमर ने कहा- कुछ मजबूरियां हो सकती हैं लेकिन…
क्या बोले सपा सांसद रामजी लाल सुमन
दरअसल, राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि ‘बीजेपी के लोगों का तकियाकलाम हो गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है, वे लोग हर जगह इस बात को दोहराते हैं। मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन ? इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लाया था। मुसलमान अगर बाबर की औलाद हैं तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।’ वहीं सपा नेता रामजी लाल सुमन ने कहा कि हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को नहीं, मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है। यहां का मुसलमान सूफी-संतों की परंपरा को अपना आदर्श मानता है।
ये भी पढ़ें: नीमच नगर पालिका में बवाल: बजट सत्र के दौरान आपस में ही उलझ गए कांग्रेस पार्षद, हाथापाई तक पहुंच गई बात…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें