कुमार इंदर, जबलपुर। भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) ने शुक्रवार को 2 हजार के नोट (2 thousand note) का सर्कुलेशन बंद करने का फैसला लिया है। इस पर अब सियासत शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Govind Singh) ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मोहम्मद बिन तुगलक (Muhammad bin Tughluq) जैसे फैसले ले रहे हैं।

गोविंद सिंह ने कहा कि अपने हिंदुस्तान में एक साम्राट हुआ था मोहम्मद बिन तुगलक, वो अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद, दौलताबाद से दिल्ली और लाखों लोगों को परेशान किया। मोदी जी भी इसी तरह के काम कर रहे हैं। जब नोट बंद करना था तो फिर शुरू क्यों किए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी अपने कार्यकर्ताओं के पैसे जमा करा दी बाद में नोटबंदी कर दी। इसी प्रकार कालाधन को सफेद किया था।

MP : बेटियों के बाद अब बेटों को भी ई स्कूटी देगी सरकार, सीएम शिवराज ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में की घोषणा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पहले भी सरकार के इस कदम से जनता को भारी परेशानी हुई है। पहले इन्होंने पूरे देश में 2000 के नोट चालू किए और अब फिर प्रतिबंध लगाने का काम कर रहे हैं। पहले भी लाइन में लगे-लगे लोगों की मौत हुई थी। उसी तरह दोबारा 2000 की नोट बंद करके किसान, मजदूर और टैक्सपेयर को कंगाल करने की योजना है। यह फैसले लोगों को डराने, भयभीत करने और परेशान करने की है ताकि लोग बीजेपी को सपोर्ट करें। 2000 के नोट चालू करके बंद करने का उद्देश्य देश की जनता को बताएं।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी का ऐलान किया था। इसके साथ ही एक हजार रुपए को बंद कर नया 2000 रुपए का नोट जारी किया गया था। अचानक नोटबंदी की घोषणा से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

जया किशोरी ने की Indore की तारीफ: कहा- राजनीति करनी है तो श्री कृष्ण के जैसी करो, फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर कही ये बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus