प्रेमिका की बेवफाई से आहत होकर एक प्रेमी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मौत से पहले उसने सुसाइड नोट छोड़ा है. वीडियो बनाते हुए उसने कहा कि कितनी हसीन थी जिंदगी मेरी, हंसता मुस्कुराता मैं काम कर रहा था, फिर अचानक एक लड़की आई और सब बर्बाद कर दिया. इस समय लव के चलते सुसाइड के केस में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.

कुमार इंदर,जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. प्यार में धोखा मिलने पर युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या (lover hanged) कर ली. युवक का नाम आशीष अहिरवार है, जिसने मरने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है. जिसमें प्रेम में धोखा मिलने और लाखों रुपये ऐंठने का जिक्र किया है. प्रेमिका को ही अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

सुसाइड नोट

प्रेमिका और उसके भाई पर गंभीर आरोप

पूरा मामला बरेला थाना अंतर्गत नीमखेड़ा गांव का है. मृतक आशीष अहिरवार निवासी नीमखेड़ा का रहने वाला था, जबकि लड़की रितु चौधरी रांझी थाना इलाके के करिया पत्थर इलाके की रहने वाली बताई जा रही है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. लड़की पर प्यार की आड़ में मोटी रकम लूटने का आरोप लगा है. उसके भाई पर धोखा करने का आरोप लगाया है. दोनों भाई बहन को सजा देने की अपील की है. घटना 17 मार्च की बताई जा रही है.

MP के इस जिले में हैं कुंवारों के देवताः दर्शन कर अर्जी लगाने से एक साल में शादी होने की मान्यता, साल में सिर्फ 9 दिन विराजते हैं

हसीन थी जिंदगी मेरी, बर्बाद कर दिया

फांसी लगाने से पहले उसने लड़की से भी बातचीत की है, फिर मरने से पहले वीडियो बनाया है. जिसमें वो कह रहा है कि कितनी हसीन थी जिंदगी मेरी, हंसता मुस्कुराता मैं काम कर रहा था, फिर अचानक एक लड़की आई और सब बर्बाद कर दिया. मैंने एक गलती कर दी तो उसने माफ नहीं किया, रितु चौधरी ही मेरी मौत का जिम्मेदार है. टूटना किसे कहते हैं मैं ही जानता हूं. दुनिया वाले हंसी उड़ाते हैं कि तुमने लड़की के चक्कर में ऐसा कर दिया, लेकिन लड़की एक लड़के को कितना तोड़ देती है, वो लड़का ही जानता है. तुमने मेरे साथ बहुत गलत किया है.

चौकी प्रभारी टेकचंद का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पेड़ पर शव लटकता मिला था, उसे नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया है. उसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है. लड़के के वायरल वीडियो मामले की जानकारी नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus