कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश से रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। एमपी के जबलपुर (MP Jabalpur) शहर से महाराष्ट्र गोंदिया (Maharashtra Gondia) तक के लिए नई पैसेंजर ट्रेन (new passenger train) शुरू हो गई है। जबलपुर सांसद राकेश सिंह (Jabalpur MP Rakesh singh)ने हरी झंडी दिखाकर (flagged off) ट्रेन (Train) को रवाना किया। यह नई पैसेंजर ट्रेन जबलपुर से गोंदिया के बीच 36 स्टेशनों के बीच रुकेगी।

जानकारी के अनुसार जबलपुर गोंदिया रेल लाइन 1000 करोड़ से ज्यादा की योजना है। 1200 करोड़ रुपए की लागत से इटारसी, जबलपुर, कटनी और नैनी इलेक्ट्रिफिकेशन भी कंप्लीट हुआ। मदन महल टर्मिनल के लिए 120 करोड रुपए स्वीकृत हुए है। 300 करोड रुपए की लागत से भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन बनेगा। भेड़ाघाट रेलवे स्टेशन जबलपुर को नई पहचान दिलाने का काम करेगा। इस अवसर पर सांसद राकेश सिंह ने कहा कि लंबे समय के संघर्ष के बाद यह ट्रेन मिली है। उन्होंने नई ट्रेन के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का धन्यवाद किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus