कुमार इंदर, जबलपुर। लंदन स्थित दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित रैंकिंग संगठन THE (Times Higher Education) ने इंपैक्ट रैंकिंग्स 2024 जारी की है। ये रैंकिंग्स मापती है कि कैसे किसी संस्थान का शोध, आउटरीच और संचालन संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के साथ प्रगति कर रहा है। यह सभी के लिए एक बेहतर और अधिक स्थायी भविष्य प्राप्त करने का खाका है। पूरी दुनिया के प्रतिष्ठित संस्थानों ने इस इंपैक्ट रैंकिंग्स 2024 में भाग लिया है।

जबलपुर के मंगलायतन विश्वविद्यालय ने इंपैक्ट रैंकिंग्स 2024 में सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) श्रेणी में रैंक प्राप्त की है। संयुक्त राष्ट्र (UN) के 2030 एजेंडा फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (सतत विकास) का हिस्सा 17 SDGs है। मंगलायतन विश्वविद्यालय ने समग्र रैंकिंग के लिए वैश्विक स्तर पर 2152 संस्थानों में से 1001-1500 बैंड में स्थान प्राप्त किया है और भारत के 96 संस्थानों में से 61वां रैंक हासिल किया है।

मंगलायतन विश्वविद्यालय ने 17 में से 17 सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) में रैंक हासिल की है। सभी SDGs में से SDG9: उद्योग, नवाचार और अवसंरचना, SDG4: गुणवत्ता शिक्षा, SDG7: सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा और अनिवार्य, SDG17: लक्ष्यों के लिए साझेदारी (यानि 4 SDGs) को समग्र रैंकों में गिना जाता है। SDG9: उद्योग, नवाचार और अवसंरचना में मंगलायतन विश्वविद्यालय जबलपुर ने वैश्विक स्तर पर शीर्ष स्थान 301-400 में प्राप्त किया है।

कुलपति ने बताया बड़ी उपलब्धि

मंगलायतन विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रो. केआरएस सांबाशिव राव ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि THE इंपैक्ट रैंकिंग्स 2024 विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों को संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) की दिशा में उनकी प्रगति का मूल्यांकन करने और इन लक्ष्यों को अपने पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा, “हमारे कर्मचारियों और छात्रों ने दुनिया भर में सहयोगियों, उद्योग, समुदाय और सरकार के साथ मिलकर इन रैंकों को प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास किए हैं।

मुझे खुशी है कि विश्वविद्यालय ने प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा दिए गए इंपैक्ट रैंकिंग्स 2024 में विभिन्न श्रेणियों में 18 रैंक (17 SDGs + 1 समग्र रैंक) हासिल किए हैं। विशेष रूप से हमें यह जानकर बहुत खुशी हो रही है कि सतत विकास लक्ष्यों SDG9 (उद्योग, नवाचार और अवसंरचना) में मंगलायतन विश्वविद्यालय जबलपुर ने वैश्विक स्तर पर 301-400 रैंक हासिल किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H