नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज ने एक बार साबित कर दिया कि इरादे अगर मजबूत हो तो हर नामुमकिन काम भी मुमकिन हो जाता है। दरअसल, मेडिकल कॉलेज में कूबड़ (Kyphosis) के मरीज का जिसे बाए किडनी में पथरी की समस्या थी जिसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। इस Percutaneous nephrolithotomy (PCNL) नामक बीमारी का जटिल ऑपरेशन दूरबीन द्वारा यूरोलॉजी विभाग के टीम ने किया है। ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है जिसको तीन से चार दिनों में छुट्टी कर दी जाएगी।

Satna Breaking: रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे 25 लोगों पर गिरी आकाशीय बिजली, इधर महिला की पिटाई करने वाले आरोपियों के घरों पर चला ‘मामा का बुलडोजर’

लंबे वक्त से काट रहा था अस्पतलों के चक्कर

दमोह निवासी 53 साल के रामप्रसाद की किडनी में पथरी की समस्या थी। वह लंबे समय से परेशानी का सामना कर रहा था। मरीज ने इससे पहले कई अस्पतालों के काफी लंबे समय से इलाज एवं चक्कर लगा रहा था, लेकिन उसे कहीं से आराम नहीं लगा, जिसके बाद वह जबलपुर के मेडिकल कॉलेज पहुंचा, जहां उसका सफलातापूर्वक ऑपरेशन किया गया।

पार्टनर ने दिया धोखा, टावर पर चढ़ा शख्स: दो घंटे तक किया हाई वोल्टेज ड्रामा, अधिकारियों ने समझाकर नीचे उतारा

कोई भी निजी अस्पताल इलाज के लिए नहीं था तैयार

मेडिकल के डॉक्टरों का कहना है कि मरीज रामप्रसाद ने इससे पहले कई निजी अस्पतलों में दिखवाया, लेकिन उसका कहीं भी ऑपरेशन नहीं किया गया। सारी जगहों से थक हारने के बाद मरीज को मेडिकल सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में लाया गया, जहां उसका सफल इलाज किया गया।

कूबड़ की बीमारी से ग्रसित मरीज का सफलतापूर्वक जटिल ऑपरेशन दूरबीन द्वारा जिस यूरोलॉजी विभाग द्वारा किया गया है उस सर्जरी टीम में डाक्टर फनींद्र सोलंकी, डॉक्टर अविनाश, डॉक्टर प्रशांत, डॉक्टर अनुराग, डॉक्टर अरविंद, डॉक्टर प्रवीण, डॉक्टर आयुष और डॉक्टर अनुषा शामिल थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus