इंदर कुमार, जबलपुर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर गाय पर राजनीति शुरू हो गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ ( Kamal Nath) ने मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) का अनशन खत्म करवाया है. कमलनाथ ने मिर्ची बाबा को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर गो माता की रक्षा करने का वचन दिया. वहीं शिवराज सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ जब सीएम थे तब तो उन्होंने गौशाला और गो माता के लिए कुछ नहीं किया. बल्कि उनके शासनकाल में सबसे ज्यादा गायों की हत्या हुई.

BIG BREAKING: कमलनाथ ने मिर्ची बाबा का खत्म कराया अनशन, सरकार बनने पर गो माता की रक्षा करने का दिया वचन

मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि सबसे ज्यादा स्लॉटर हाउस कांग्रेस के शासनकाल में खुले. कांग्रेस की सरकार में गौशालाओं में भूसा, पानी कुछ नहीं मिलता था. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सबसे ज्यादा गायों की हत्या कमलनाथ के कार्यकाल में हुई. विचारधारा के जो भी लोग हैं, रामराज परिषद से लेकर हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गौ संवर्धन और संरक्षण के लिए काम किया है. कांग्रेस उसी तर्ज पर उसकी नकल करने की बात कर रही है.

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हादसाः अचानक ड्रोन गिरने से दो कलाकार घायल, मंत्री गोपाल भार्गव के सामने हुई घटना

आगे मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि कमलनाथ ने सत्ता में रहते हुए गौ संरक्षण के लिए कोई काम नहीं किया. कांग्रेस सरकार में गौशालाओं में भूसे का अभाव था गायों को चारा-पानी नहीं मिलता था, जिससे गौशाला में हजारों गायों की मौत हुई. अब हमने गौ सेवा पर ध्यान दिया है. सरकार ने गौ संरक्षण के लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान किया है.

73वां गणतंत्र दिवसः छिंदवाड़ा में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया ध्वजारोहण, परेड की ली सलामी, जानें कौन कहां फहराया तिरंगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus