कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के जलगांव में एक तरफा प्यार में एक युवक ने 4 जुलाई को 16 साल की नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी थी।  वारदात के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। वहीं जंगल में उसकी लाश मिली है। शव के पास से पुलिस को सल्फास भी मिला है। अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि जहर खाकर आरोपी ने आत्महत्या की है। हालांकि पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी। 

गुना में हुआ बाल मित्र पुस्तकालय का आयोजन, सीएसी और बीएसी ने की एक्टिविटी, Video हुआ वायरल

बता दें कि 4 जुलाई की शाम चरगवां थाना क्षेत्र के कुलोन गांव में आरोपी यशवंत पटेल उर्फ़ इशू ने 16 साल की नाबालिग लड़की की चाकू मारकर हत्या कर मौके फरार हो गया था। नाबालिग लड़की अपनी नानी के यहां रहकर पढ़ाई करती थी। आरोपी नाबालिग से मिलने उसके घर गया था। लेकिन लड़की ने उससे मिलने और बात करने से मना कर दिया। इसके बाद उसने घर में घुसकर नाबालिग के गले में चाकू मारकर फरार हो गया था। वहीं इस घटना में लड़की की मौत हो गई थी। 

पुलिस चौकी में तोड़फोड़: खड़ी वाहनों को भी बनाया निशाना, जानें क्या है पूरा मामला 

पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, वहीं जंगल में युवक की अर्द्धनग्न हालत में लाश मिली है। मामले में एएसपी सोनाली दूबे ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी युवक तलाश की जा रही थी। आज उसकी लाश जंगल में मिली है। मृतक के जेब से सल्फास की गोलियों की सीसी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m