कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में रानीताल स्थित एक पेट्रोल पंप पर उत्पाती तत्वों ने काफी देर तक तांडव मचाया। पहले तो एक युवक ने पेट्रोल पंप पर पहुंचकर मोटरसाइकिल में पेट्रोल भरवाया और दूर जाकर खड़ा हुआ, जब उससे पंप कर्मचारियों ने पैसों की मांग की तो वह गाली-गलौज करते हुए मौके से भाग निकला। कुछ ही देर बाद वह युवक अपने कुछ साथियों के साथ बिना नंबर प्लेट की कार से पहुंचा और पंप कर्मियों पर हमला करना शुरू कर दिया। 

भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल में CBI का छापा: डायरेक्टर के चेंबर से टीम को मिले अहम दस्तावेज, पूछताछ जारी 

हाथों में बेसबॉल के डंडों, बैट और लाठियों से लैस होकर आए करीब दर्जन भर युवक काफी देर तक पेट्रोल पंप पर उपद्रव मचाते रहे। अचानक बदमाशों द्वारा किए जा रहे हमलों का पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने भी जवाब दिया। उत्पाती युवकों द्वारा की गई मारपीट पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। 

यात्रीगण कृपया ध्यान दे! दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे ने निरस्त की कई ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

पेट्रोल पंप कर्मचारियों का कहना है कि बिना नंबर प्लेट की कार से आए करीब दर्जनभर युवकों ने न केवल कई कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की बल्कि रुपए भी लूटकर भाग निकले हैं। फिलहाल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने मोटरसाइकिल का नंबर भी पुलिस को उपलब्ध कराया है जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पतासाज़ी में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H