कुमार इंदर, जबलपुर। आपने कभी सोचा है कि आप परीक्षा हाल से पेपर देकर अपने घर भी न पहुंचे हो और आपका रिजल्ट जारी हो जाए। आप अपने पेपर का अनुमान भी नहीं लगा पाए हो कि आपका पेपर कितना सही हुआ है और रिजल्ट आ जाए। आप अपने पेपर के बारे में अन्य छात्रों से डिस्कस ना कर पाए हो और रिजल्ट आ जाए जी हां कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जबलपुर संभाग की सबसे बड़े विश्वविद्यालय रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी ने। जिसने बीसीए थर्ड ईयर का रिजल्ट पेपर वाले दिन ही जारी कर दिया।
हैरान करने वाला मामला: ‘बस में युवती का हो रहा गैंगरेप…’ अनजान शख्स ने कंट्रोल रूम में किया फोन, पहुंची पुलिस तो रह गई सन्न
जब इस बात की जानकारी छात्रों को लगी तो छात्र भी हैरान हो गए, कई छात्र तो ऐसे थे जिन्हें इस खबर पर यकीन ही नहीं हुआ लोग एक दूसरे को फोन लगाने लगे विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने लगे और जैसे-जैसे लोगों को पता चला और रिजल्ट जब उनके हाथ में आया तो सब की आंखें खुली की खुली रह गई।
सुबह पेपर शाम को रिजल्ट
जबलपुर की रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में 7 मई सुबह बीसीए फाइनल ईयर का एग्जाम हुआ और शाम को उसका रिजल्ट जारी कर दिया। दरअसल दो जिलों के 6 कॉलेज के 50 से ज्यादा छात्रों ने बीसीए फाइनल का एग्जाम दिया और 27 मई को ही रिजल्ट जारी कर दिया गया।
97 प्रतिशत रहा रिजल्ट
बीसीए के फाइनल एग्जाम में करीब 60 बच्चों ने पेपर दी थी जिसका 97% रिजल्ट रहा। वहीं एक बच्चे को सप्लीमेंट्री आई। आपको बता दे की बीसीए में कुल 9 पेपर होते हैं, जिसमें से चार थ्योरी और दो प्रैक्टिकल के सामने 22 अप्रैल को शुरू होकर 7 में को खत्म हुए थे। हालांकि एग्जाम चुनाव के चलते दो हफ्ते आगे बढ़ाया गया था लेकिन रिजल्ट जारी करने में उतनी ही जल्दी दिखाई गई।
आगे भी जारी रहेगी जल्दी रिजल्ट की प्रक्रिया
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार दीपेश मिश्र का कहना है कि विश्वविद्यालय की यह पहल आगामी भविष्य में भी जारी रहेगी। ताकि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे और संबद्ध कॉलेजों के बच्चों को समय पर रिजल्ट मिल सके। जिससे वह समय रहते आगे की पढ़ाई का फैसला ले सके या जिन्हें जॉब में अप्लाई करना है वो भी निर्णय ले सके।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H