कुमार इंदर, जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में बड़ा दावा करते हुए कहा है कि, मध्यप्रदेश विकास का नया मॉडल बनकर उभरा है। उन्होंने दावा किया है कि मध्यप्रदेश अर्थव्यवस्था में देश के टॉप 10 राज्यों में शुमार हुआ है और यह खुशी की बात है। कहा कि प्रदेश में कृषि से लेकर अधोसंरचना विकास में तेज गति से विकास हुआ है। उन्होंने साफ किया है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश उनका संकल्प है और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के चार आयाम हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य, गुड गवर्नेंस।

अर्थव्यवस्था और रोजगार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि इन बिंदुओं पर काम करते हुए प्रदेश को तेज गति से आगे ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले 25 जनवरी को जबलपुर में की गई घोषणा की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा है कि, नमामि देवी नर्मदे प्रोजेक्ट की परिकल्पना को साकार करने का भी तेजी से प्रयास किया जा रहा है। इसका ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है। शराब दुकानों को लेकर प्रदेशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन और आंदोलनों को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार का रुख साफ किया। उन्होंने कहा है कि, शराब राज्य सरकार की प्राथमिकता में नहीं है। यही वजह है कि 1 अप्रैल से अहातों को बंद करने का फैसला लिया गया है जिसके चलते शराब की बिक्री में 25 फीसदी की कमी आ गई है।

Raisen में मौत का कुआं: इंदौर हादसे के बाद भी नहीं लिया सबक, पुराने कुएं पर छत डालकर किया जा रहा उपयोग, फोरलेन सड़क के चौड़ीकरण में भी बन रहा बाधा

टाइगर अभी जिंदा है

देश में बाघों की बढ़ती संख्या पर सीएम शिवराज सिंह ने फिर दोहराया टाइगर अभी जिंदा है। कहा कि- यह धरती सिर्फ इंसानों के लिए नहीं है। प्रदेश में बाघों की संख्या का बढ़ना खुशी की बात है। जियो और जीने दो, सिर्फ इंसानों के लिए नहीं
बाघों के संरक्षण और संवर्धन में मध्यप्रदेश देश में आगे है। हम टाइगर स्टेट के साथ चीता स्टेट भी है, लेपर्ड स्टेट भी है, घड़ियाल स्टेट भी है।

MP में 1456 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती शुरू: अगले महीने से होगा साक्षात्‍कार, अगस्त तक प्रक्रिया पूरी होने की संभावना, स्वास्थ्य विभाग में 1719 पद हैं खाली

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus