
कुमार इंदर, जबलपुर। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा आज जबलपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट पर तंज कसा। उन्होंने GIS 2025 को इवेंट बताया। साथ ही छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में जीत का दावा किया।
‘इवेंट करने से नहीं मिलता इन्वेस्टमेंट’
राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पर कहा कि “मैं इसका विरोधी नहीं हूं। मैं हमेशा चाहता हूं की मध्य प्रदेश की प्रगति हो। मैं इवेंट का विरोधी हूं। मैं यह चाहता हूं कि आप जो भी काम करें, गंभीरता से करें, उसे इवेंट मत बनाइए। मध्य प्रदेश छोड़िए, महाकौशल में इन्वेस्टर समिट हुई थी। उसमें कितने हजार करोड़ रुपए के एमओयू हुए? हमारा उद्देश्य सिर्फ पब्लिसिटी है तो वह गलत है। गंभीरता से करने के लिए मीटिंग की जरूरत है। उन्हें बुलाना है, बात करनी है और सिंगल विंडो सिस्टम बनाना है। पिछले 20 साल का इतिहास बता रहा है कि मध्य प्रदेश में कोई बड़ा निवेश नहीं आया।”
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति मजबूत
विवेक तन्खा ने छत्तीसगढ़ के निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति अच्छी है। 2018 चुनाव से पहले जब लोकल बॉडी के चुनाव की घोषणा हुई थी। HC ने उस पर रोक लगा दी थी। उसके बाद भूपेश बघेल और टी एस बाबा मेरे पास दिल्ली आए थे। जिसके बाद हमनें एक याचिका लगाई थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने HC के आदेश पर स्टे लगा दिया था। चुनाव हुए और कांग्रेस प्रचंड बहुमत से चुनाव जीती थी। मुझे लगता है कि इतिहास दोहरा रहा है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें