कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाएं बढ़ाने और कोरोना काल के दौरान बंद हुई ट्रेनों को दोबारा चालू कराने जैसे प्रस्तावों को लेकर जबलपुर में एक अहम बैठक हुई। पश्चिम मध्य रेल जोन के महा प्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में नौ सांसद शामिल हुए। हांलाकि इस बैठक के लिए 19 सांसदों को आमंत्रित किया गया था, लेकिन वो नहीं पहुंचे। बैठक में अपने अपने संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं को बढ़ाने की मांग के साथ रेल परियोजनाओं में बेवजह देरी करने पर जहां कई सांसदों ने अधिकारियों पर निशाना साधा तो कुछ सांसदों ने रेलवे द्वारा किए जा रहे कामों पर खुशी भी जताई। पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक और जोन के अधिकारियों के साथ सांसदों ने रेलवे की परियोजनाओं के विकास का ब्लूप्रिंट भी तैयार किया और उन पर समय सीमा में अमल किए जाने के निर्देश दिए।

‘प्लीज युवराज मुझे कॉल जरूर करना, नंबर लिखकर जा रही हूं’: जयविलास पैलेस घूमने आई युवती महाआर्यमन सिंधिया की हुई दिवानी, कमेंट बुक में लिखा- मुझे रानी बना लो…

कई सांसदों ने भू-अर्जन के बदले रोजगार देने की प्रक्रिया में हो रही लेटलतीफी को लेकर जमकर नाराजगी जाहिर की। सांसदों ने साफ तौर पर कहा कि अधिकारी केंद्र सरकार और जनप्रतिनिधियों के बीच सेतु का काम करते हैं लिहाजा उन्हें अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी ध्यान रखना होगा। पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के साथ हुई सांसदों की इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच मतभेद भी सामने आए। हालांकि बैठक के बाद जनप्रतिनिधि यह दावा करते दिखे कि केंद्र द्वारा स्वीकृत सभी परियोजनाओं को पूर्ण किया जा रहा है और आने वाले दिनों में इसका फायदा जनता को मिलेगा।

प्रेमिका की हत्या: शादी के लिए दबाव बनाने पर प्रेमी ने दबा दिया गला, साक्ष्य छिपाने शव को सेफ्टी टैंक पर फेंका

सांसद जनार्दन मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बैठक के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने भोपाल में कमलनाथ के 2023 में कांग्रेस सरकार बनाने को लेकर हुई बैठक पर निशाना साधा। सांसद मिश्रा ने कहा कि अब चाहे कांग्रेस पैर पड़े या हाथ जोड़े जनता उनके वादों में नहीं आने वाली। कांग्रेस ने 75 साल तक जिन लोगों के पैर काटे हैं क्या पैर पड़ने से वो लोग कांग्रेस के अहंकार को भुला देंगे। सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि सीएम रहते हुए कमलनाथ के पास अपने मंत्रियों के लिए मिलने का वक्त नहीं रहता था। आज वो लोगों की बात कर रहे हैं। यही नहीं जनार्दन मिश्रा ने यह तक कहा कि कमलनाथ को भारत जोड़ो यात्रा में भी कोई रुचि नहीं है।

MP में दर्दनाक हादसा: क्रेन मशीन से टकराया लोहे से लदा ट्रक, बुरी तरह फंसा ड्राइवर, गैस कटर से निकालने की कोशिश जारी

राज्यसभा सांसद वाल्मीकि बोलीं- कांग्रेस के दिखाने के दांत कुछ और खाने के कुछ और

वहीं जबलपुर से बीजेपी की राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के दिखाने के दांत कुछ और है और खाने के कुछ और। सांसद वाल्मीकि ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ ने जनता को जो यातनाएं दी है पहले उस पर प्राश्चित करें।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus