कुमार इंदर, जबलपुर। नगर निगम के दमकल का दम बढ़ गया है. दरअसल, फायर ब्रिगेड के बेड़े में आस्ट्रिया (जर्मनी) में निर्मित करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से खरीदा गया अत्याधुनिक टर्न टेबल लैडर वाहन शामिल हो गया है. जिससे 18 मंजिला बिल्डिंग की आग को भी बुझाया जा सकता है.
इस अत्याधुनिक वाहन से अब 18 मंजिल की बिल्डिंग में भी आग लगने पर मिनटों में काबू पाया जा सकेगा. इतना ही नहीं, आग बुझाने के अलावा इससे 25 लोगों का रेस्क्यू भी किया जा सकता है.
बता दें कि शहर की बहुमंजिला इमारतों में आग पर काबू पाने के लिए जबलपुर नगर निगम ने इसे मंगाया है. जर्मनी में निर्मित टर्न टेबल लैडर वाहन को उंचाइयों पर अग्निशमन कार्यों के लिए डिजाइन किया गया है. मध्य प्रदेश शासन ने जबलपुर, भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में लैडर के लिए राशि आवंटित की है. जिसमें से ग्वालियर में टीएफएल आ गया है.
नगर निगम के मुताबिक 50 मीटर का लैंडर 16 अगस्त को ऑस्ट्रिया से भारत के लिए रवाना हुआ था. इस लैडर के लिए नगर निगम के दमकल प्रभारी कुशाग्र ठाकुर और कार्यपालन यंत्री जीएस मरावी ने ऑस्ट्रिया जाकर इसका मुआयना भी किया था.
ये है खासियत
आग बुझाने के लिए तैयार किया गया यह वाहन खास टेक्नोलॉजी से बना हुआ है. इसमें पानी डालने के लिए खास सिस्टम लगा हुआ है. लोगों को रेस्क्यू करने के लिए ऊपरी किनारे पर दो लोगों के लिए डोल्ची लगी हुई है. ऑटोमेटिक सीढ़ियों पर टेलीस्कोपिक पानी की पाइप लाइन लगी हुई है. डोल्ची में थर्मल इमेजिंग और वास्तविक इमेजिंग कैमरा भी लगा हुआ है. साथ ही टच स्क्रीन डिस्प्ले, रेडियो रिमोट कंट्रोल, डोल्ची के फर्श पर सेल्फ प्रोटेक्शन नोजल, लैडर में 360 डिग्री घूमने की क्षमता और चार टन वजन उठाने की क्षमता भी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक