कुमार इंदर,जबलपुर। जबलपुर के जिगरी गांव में 2 मार्च को अपहरण हुए एक युवक राहुल का नर कंकाल मिला है. यह नर कंकाल मृतक के घर से 2 किलोमीटर दूर पड़ा मिला. सुबह जब कुछ लोग जंगल में जानवर चराने के लिए गए, तब उनकी नजर उस कंकाल पर पड़ी. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई.
जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौका-ए-वारदात पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल की तफ्तीश की, तो पता चला कि गुमशुदा युवक राहुल लोधी का है. जहां पर ये कंकाल मिला है, उससे कुछ ही दूरी पर पुलिस थाना भी है.
फिरौती के लिए आया था फोन
मृतक युवक राहुल के परिवार का कहना है कि राहुल 2 मार्च की रात से गायब है. राहुल अपने परिवार को अपने दोस्तों के साथ जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा. परिवार वालों का कहना है कि उसी रात को एक फोन जरूर आया था. जिसमें कहा गया था कि उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है.
फिरौती नहीं मिलने पर कर दी हत्या
लिहाजा वह उसकी रिहाई के लिए 15 लाख रुपए की व्यवस्था करें, वरना उनके बेटे को वापस नहीं किया जाएगा. परिवार ने इस बात की सूचना पुलिस वालों को दे दी, लेकिन पुलिस वाले इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाए. आज किडनैप युवक की लाश बरामद हुई, जो कि कंकाल हो चुका था.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
मृतक के परिवार का कहना है कि यदि पुलिस केस में तत्परता से काम करती तो आज उनके घर का चिराग नहीं बुझता. परिवार वालों ने पुलिस को समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक