कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर के पनागर थाना इलाके में आने वाले पड़ाव में एक महिला की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि महिला को उसके सगे भतीजे ने ही मौत के घाट उतारा था। दरअसल हत्या के पीछे की वजह भी सामने आ गई है, जिसमें ये पता चला है कि आरोपी भतीजा मृतक महिला यानी कि अपनी चाची पर गंदी नजर रखता था, उसने अपनी चाची को कई बार नहाते हुए भी देख लिया था। इस बात की भनक मृतका को लगी तो उसने अपने भतीजे को फटकार लगाते हुए यह बात सबको बता देने की बात कही थी। लिहाजा आरोपी ने बदनामी से बचने के लिए अपनी चाची को ही मौत के घाट उतार दिया था।
क्या है पूरा मामला
दरअसल 19 मार्च को जबलपुर के पनागर थाना अंतर्गत एक मकान में महिला अल्का केशरवानी की रक्त रंजिश लाश मिली थी, हत्या की सूचना पर पनागर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी थी। उस वक्त पुलिस इस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई थी कि, आखिर महिला की हत्या किसने और क्यों की।
रिश्ते शर्मसार: ताऊ के लड़के ने नाबालिग से किया रेप, जान से मारने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी थी। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के मौत के बाद पनागर के पड़ाव स्थित अपने मकान में अकेले रहती थी इसी दौरान उसके भतीजे ने रात में घर में घुसकर उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक