कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश कीजबलपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बोलेरो वाहन को पकड़ा है। बोलेरो गाड़ी से पुलिस ने 20 पेटी अवैध देशी शराब जब्त की है। वहीं गाड़ी में सवार दो लोग मौके से भागने में कामयाब रहे। पकड़ी गई गाड़ी बिना नंबर प्लेट के ही दौड़ रही थी। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 1 लाख रुपए है। पकड़ी गई गाड़ी में दो नंबर प्लेट मिली है, दोनों नंबर प्लेट में एक नंबर प्लेट बलेनो कार की है, जबकि दूसरी नंबर प्लेट पकड़ी गई बोलेरो की है। लेकिन दोनों ही नंबर प्लेट में ओनरशिप नहीं दर्शायी गई है।
वहीं गोरखपुर थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में आरटीओ से बात करके पता लगाने की कोशिश करेगी कि यह गाड़ी आखिर किसकी है और कहां से चल रही है। उन्होंने कहा कि छानबीन में ही पता चला है कि पकड़े गई बोलेरो गाड़ी नरसिंहपुर जिले से आरटीओ पास है।
पकड़ी गई गाड़ी में प्रेस का लगा है बैनर
थाना प्रभारी गोरखपुर शमहादेव प्रसाद नागौतिया ने बताया कि, मुखबिर से सूचना मिली कि थी एक सफेद रंग की बोलेरो जिसके सामने वाले शीशे के बाईं तरफ अंग्रेजी में PRESS हिन्दी मे आर्यावर्त न्यूज का पाम्पलेट लगा हुआ है, जिसमें भारी मात्रा मे अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। पकड़ी गई बोलेरो वाहन जलपरी की तरफ से रामपुर होते हुए गोरखपुर की तरफ जा रही थी, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने दबिश देते हुए बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक