कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के बिल्डर और कई कॉलेजों के मालिक राजू वर्मा ने प्रताड़ना के चलते करीब पांच महीने पहले खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। सुसाइड नोट के आधार पर सिविल लाइंस पुलिस ने बलीराम शाह नाम के शख्स को आत्महत्या के लिए उसकाने पर गिरफ्तार किया है।

पति ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, फिर फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

दरअसल, 1 अक्टूबर 2022 को बिल्डर राजू वर्मा ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली थी, कई दिनों तक इलाज चलने के बाद 26 अक्टूबर 2022 को राजू वर्मा ने इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दम तोड़ दिया था। खुद को गोली मारने के पहले बिल्डर राजू वर्मा ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें उसने बलिराम शाह और दो अन्य लोगों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। करीब 5 महीनों के बाद हैंडराईटिंग एक्सपर्ट की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बलिराम शाह को आरोपी बनाकर उसे अरेस्ट किया है।

जिस बेटी की हत्या के आरोप में पिता और भाई को पुलिस ने भेजा जेल, वह जिंदा घर लौटी, शरीर में होते हैं 206 हड्डियां, लेकिन 210 की दिखाई थी बरामदगी, सवालों के घेरे में SDOP और डॉक्टर, पढ़िए पूरी खबर

पुलिस ने आरोपी बलिराम शाह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा 306 के तहत मुकदमा कायम किया है। पुलिस अब इस पूरे मामले में आरोपी से पूछताछ करने के साथ ही उसे 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी कर रही है।

कूनो नेशनल पार्क में गूंजी ‘किलकारी’: फीमेल चीता ने दिया 4 बच्चों को जन्म, देखिए वीडियो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus