कुमार इंदर,जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में आज बड़ी संख्या में पुरानी पेंशन स्कीम (old pension scheme) को लेकर विभिन्न संगठन के बैनर तले कर्मचारी सड़क पर उतरे। उन्होंने पुरानी पेंशन बहाल करने की आवाज बुलंद की। महंगाई भत्ते समेत कई मांगों को लेकर धरना भी दिया।

यहां बड़ी संख्या में पहुंचे पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) से अपील करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के बंटवारे के नाम पर उनके साथ जो शोषण हो रहा है वो बंद हो। पेंशनर्स ने मांग करते हुए कहा कि उन्हें भी केंद्र के समान मेडिकल सुविधा मिले। इसके अलावा 27 महीने का रुका हुआ पैसा भी वापस करने की मांग की गई।

MP के माधव नेशनल पार्क में फिर दहाड़ेंगे बाघ: स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के जन्मदिन के मौके पर 10 मार्च को CM शिवराज छोड़ेंगे 5 टाइगर

इस दौरान पेंशनर्स किशन लाल ने कहा कि ये जो प्रदर्शन का कार्यक्रम है वो प्रांतीय अध्यक्ष श्याम जोशी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले और तहसील स्तर पर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि मांगें नहीं माने जाने पर आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। आज हो रहे इस प्रदर्शन में नगर निगम, बिजली समेत कई विभाग के पेंशनर्स शमिल रहे।

धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई को मिली जमानत: गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में किया गया था पेश, दलित परिवार की शादी में फायरिंग-मारपीट का है मामला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus