कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में आम दिनों की तरह सुबह भी धीरे-धीरे दिन की ओर बढ़ रही थी। एक ओर जहां बाजार में हलचल बढ़ने लगी तो दूसरी और लोग ऑफिस में अपना काम शुरू कर चुके थे। तभी अचानक आसमान में ऐसी गड़गड़ाहट और गर्जना हुई कि लोग सहम उठे। वे अपने घर और ऑफिस से अचानक बाहर आ गए। जिनके हाथों में मोबाइल था वे वीडियो बनाने में लग गए। गर्जना भी इतनी तेज कि सुनने वाले सहम गए।
स्टूडेंट सुसाइड मामले में खुलासाः छात्र को लड़कियों की तरह सजने संवरने का था शौक, देखें Video
हालांकि थोड़ी देर बाद लोगों की समझ में आया कि एक लड़ाकू विमान जबलपुर के आसमान में कलाबाजियां कर रहा है। देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में विमान को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे। एटीसी जबलपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर एयर बेस से एक लड़ाकू विमान उड़ा था, जो जबलपुर व अन्य जिलों से होकर गुजरा। ये उनकी एक डेली रूटीन एक्सरसाइज थी।
बताया गया कि फाइटर जेट सुखोई 30 ने ग्वालियर एयर बेस से विशेष एक्सरसाइज के तहत उड़ान भरी थी। जो प्रदेश के कई जिलों के ऊपर से होकर गुजरा था, इसी क्रम में जबलपुर में करीब चार चक्कर मारे हैं। हालांकि आसमान में लड़ाकू विमान को इस तरह से शहर के चक्कर लगाते देख कुछ देर के लिए लोग भी सहम उठे थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus