कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर (Jabalpur) की तिलवारा पुलिस ने एक नकली कलेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राहुल गिरी है। वह खुद को आईएएस बता रहा था। हाल ही में राहुल ने अपने आपको नरसिंहपुर कलेक्टर बनने वाली फोटो भी सोशल मीडिया में पोस्ट की थी। इस पर जबलपुर पुलिस ने इसकी जांच की तो पाया कि वह फर्जी IAS है। इसके बाद पुलिस ने उसे तिलवारा के पास से गिरफ्तार कर लिया।

दहेज के लिए पति ने रेसलर को मारपीट कर घर से निकाला: रानी राणा की CM से गुहार, बोलीं- जब तक बेटियां प्रताड़ना का शिकार होती रहेंगी, तब तक कैसे बचेंगी

आरोपी राहुल के मोबाइल में कई तस्वीरें मिली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई लोगों के साथ फोटो है। जिसे देखकर पुलिस भी हैरत में है। राहुल महाराष्ट्र के गोंदिया का रहने वाला है। जबलपुर में किराए के मकान में अकेला रहता था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसे आईएएस बनने का शौक था। अपने शौक को पूरा करने के लिए उसने फोटो एडिट कर अपने आपको आईएएस बताकर सोशल मीडिया में पोस्ट करने लगा। फिलहाल पुलिस राहुल से पूछताछ में जुटी हुई है।

MP में ‘SDM ज्योति मौर्य’ जैसा मामला: पति ने लोन लेकर पढ़ाया लिखाया, नर्स बनने के बाद आशिक के साथ भाग गई पत्नी

कई हाईप्रोफाइल लोगों के साथ फोटो

अनोखा प्रदर्शन: कीचड़ युक्त सड़क पर ग्रामीणों ने धान रोपकर जताया विरोध, बोले- ना नेता ध्यान दे रहे ना अधिकारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus