कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) शहर से पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलि ने एक युवक के शव को अज्ञात समझकर दफना दिया। शिनाख्त होने के बाद शव को फिर बाहर निकला गया। युवक का शव 26 अगस्त को मिला था। यह पूरा मामला पनागर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, एक प्राइवेंट कंपनी में काम करने वाला युवक चार दिन पहले अचानक गायब हो गया था। इसके बाद परिजनों ने अधारताल पहुंचकर युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। इस बीच पनागर थाना पुलिस को एक युवक की लाश मिली और बिना जांच पड़ताल किए शव को लावारिश समझकर दफना दिया।

बड़ी लापरवाहीः दो अस्पतालों के चक्कर में मासूम बच्ची की गई जान, परिजन ने गलत इंजेक्शन देने का लगाया आरोप

सोशल मीडिया पर शव का फोटो वायरल होने के बाद परिजनों द्वारा उसकी शिनाख्त अधारताल निवासी मुन्ना यादव के रूप में की और थाने पहुंचकर लाश बाहर निकालने की मांग की। फिलहाल शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह पता चलेगी। इस मामले में एएसपी ने बताया कि कुछ दिनों पहले नगर में युवक की लाश मिली थी। मर्ग कायम कर शव को दफनाया गया था, पहचान होने के बाद फिर से निकाला गया।

चुनाव आने दीजिए पेट्रोल-डीजल के दाम भी कम होंगे: दिग्विजय बोले- गैस सिलेंडर के दाम पहले 400 का 1180 करो और फिर 200 घटा दो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus