कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (jabalpur) में पुलिस का एक बार फिर से मानवीय चेहरा सामने आया है। पुलिस ने बेसहारा भटक रहे एक बुजुर्ग को उसके परिवार से मिलाने का काम किया है।

बेरहम ‘खाकी’! भू-माफिया से 3 लाख लेकर TI समेत 6 पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर पीटने का आरोप, पीड़िता ने PMO से लेकर पुलिस अधिकारियों तक से की शिकायत

दरअसल, गोरा बाजार थाने में तैनात एक आरक्षक की नजर इधर-उधर भटक रहे बुजुर्ग पर पड़ी। आरक्षक ने बुजुर्ग से बातचीत कर थाने ले आए। बुजुर्ग से पूछताछ में पता चला कि वो गुजरात पाड़न जिले के रहने वाले हैं और चार धाम की यात्रा करने के लिए हरिद्वार के लिए निकले थे, लेकिन भटकते हुए जबलपुर पहुंच गए।

गुप्त मीटिंग: बजरंग दल विवाद के बीच भोपाल में संघ और बीजेपी की बड़ी बैठक, क्षेत्र प्रचारक समेत कई बड़े पदाधिकारी मौजूद

बैग चेक करने पर उसमें से कुछ कागजात निकले। इसके बाद उसमें लिखे नंबर पर पुलिस ने फोन लगाया और बुजुर्ग के परिवार जनों को पूरी जानकारी दी। इसके बाद परिजन जबलपुर पहुंचे और बुजुर्ग को अपने साथ ले गए। पुलिस के इस कदम से बुजुर्ग अपने परिवार से मिलकर बेहद खुश थे। वहीं परिवार ने पुलिस वालों के इस कदम के लिए उनका धन्यवाद दिया है।

दीपक जोशी को मनाने की कोशिशें विफल: बीजेपी छोड़ने के फैसले पर अडिग जोशी, इधर पार्टी को आईना दिखाने वाले वरिष्ठ नेता सत्यनारायण को CM ने बुलाया भोपाल

पुलिस, बुजुर्ग और परिजन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus